script2 innocent cousin brother fell in CREDA pit, one death to drowned | क्रेडा के ठेकेदार द्वारा खोदकर छोड़ दिए गए गड्ढे में गिरे मासूम ममेरे-फुफेरे भाई, डूबकर एक की मौत | Patrika News

क्रेडा के ठेकेदार द्वारा खोदकर छोड़ दिए गए गड्ढे में गिरे मासूम ममेरे-फुफेरे भाई, डूबकर एक की मौत

locationअंबिकापुरPublished: May 29, 2023 07:44:50 pm

CREDA: क्रेडा विभाग के ठेकेदार ने 7-8 महीने पूर्व लापरवाहीपूर्वक गड्ढा खोदकर छोड़ रखा है, बारिश के कारण गड्ढे में भर गया था पानी, खेलते समय गिर गए थे 2 बालक

CREDA
Pit where 5 year old child fell
अंबिकापुर. CREDA: के्रडा विभाग एवं इसके ठेकेदार की लापरवाही से एक बालक की जान चली गई। गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रनपुरकला स्थित प्राथमिक शाला माझापारा में क्रेडा विभाग द्वारा सौर ऊर्जा का प्लेट लगाने के लिए गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं। इस गड्ढे में रविवार को दो बालक गिर गए। दोनों ममेरे-फुफेरे भाई थे। परिजन द्वारा दोनों को बाहर निकाला गया और गंभीर एक बालक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.