12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : अगले 72 में जमकर होगी धुंआधर बारिश! मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अर्लट

Weather Update : राजधानी रायपुर में कोहरा, बादल के बाद अब बारिश और ठंड बढ़ने के आसार हैं।

2 min read
Google source verification
weather_g.jpg

cg weather update : राजधानी रायपुर में कोहरा, बादल के बाद अब बारिश और ठंड बढ़ने के आसार हैं। प्रदेश के दुर्ग संभाग, रायपुर संभाग व जांजगीर, रायगढ़, (weather alert) जशपुर और उससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर 23 जनवरी व 24 जनवरी की सुबह हल्की वर्षा हो सकती है। (cg weather alert) एक द्रोणिका दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।

यह भी पढ़ें : Train Cancelled : यात्रीगण ध्यान दें ! बिलासपुर में लगा ब्लॉक, झारसुगड़ा स्पेशल समेत रद्द हुई कई बड़ी ट्रेंनें... फटाफट देंखें लिस्ट

Weather Forcaste : प्रदेश में भारी मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी आने कारण बादल छाए रहे। अभी यही स्थिति दो दिन तक और बनी रहेगी। (heavy rain alert) उत्तर छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट होने की संभावना है। (heavy rain alert in cg) प्रदेश में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं हैं, (rain forcaste) इसके बाद 1 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

यह भी पढ़ें : झांकी, भजन, उत्साह और उमंग संग जय श्रीराम... दो लाख से ज्यादा दीप जलाकर ऐतिहासिक लम्हें कैद, जगमगा उठा बस्तर

कोहरे ने रोकी कोलकाता और बेंगलूरु की उड़ान

Weather Forcaste : इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता से आने वाली फ्लाइट 1 घंटे विलंब से रायपुर पहुंची। शाम 4.26 को आने वाली फ्लाइट शाम 5.29 को पहुंची। (cg weather alert) वहीं शाम 7.20 को बेंगलूरु से आने वाली फ्लाइट 45 मिनट विलंब से रात 8.50 मिनट पर पहुंची। (weather alert) वहीं शाम को आने वाली इंदौर, भोपाल और मुंबई की फ्लाइट अपने निर्धारित समय से करीब 30 मिनट विलंब से रायपुर पहुंची।

जिला अधिकतम न्यूनतम

रायपुर 25.6 14.6

बिलासपुर 26.2 12.6

पेण्ड्रारोड 25.0 08.2

अंबिकापुर 25.0 05.2

जगदलपुर 28.4 17.0

दुर्ग 28.2 13.4

राजनांदगांव 26.0 15.2