
Rainfall due
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। जिसके असर से रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने आज बारिश को अलर्ट जारी करते हुए बारिश के संकेत दिए हैं। इधर रायपुर में सोमवार की तरह मंगलवार को भी दिनभर बादल छाए रहे।
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने के कारण अगले दो से तीन दिनों तक बारिश हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के बस्तर और कांकेर के एक दो स्थानों में भारी से अतिभारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
इसके अलावा प्रदेश के जशपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। 13 और 14 सितंबर के लिए रायगढ़, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, नारायणपुर समेत अन्य जिलों में भी बारिश का अनुमान हैं।
यहां होती रही बारिश
मंगलवार को दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। वहीं राजधानी रायपुर में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। इधर दंतेवाड़ा, जगदलपुर, सुकमा और बीजापुर जिले में दिनभर बारिश होती रही।
Published on:
12 Sept 2023 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
