8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : मानसून का फिर से दिखेगा रौद्र रूप… इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, देखें IMD का ताजा अपडेट

Weather Update : प्रदेश के 16 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। मुंगेली, रायपुर, राजनांदगांव, सुकमा, बालोद, बलौदाबाजार, बीजापुर, बिलासपुर, धमतरी और दुर्ग में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
Weather Update : मानसून का फिर से दिखेगा रौद्र रूप... इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, देखें IMD का ताजा अपडेट

Weather Update : मानसून का फिर से दिखेगा रौद्र रूप... इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, देखें IMD का ताजा अपडेट

रायपुर। weather update : प्रदेश के 16 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। मुंगेली, रायपुर, राजनांदगांव, सुकमा, बालोद, बलौदाबाजार, बीजापुर, बिलासपुर, धमतरी और दुर्ग में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। प्रदेश में पिछले 10 दिन से मानसून में ब्रेक लगा हुआ है। बारिश नहीं हो दोपहर का तापमान 35 डिग्री तक पहुंच रहा है।ने से

यह भी पढ़ें : बेटा बना कातिल ! फरसे से वारकर पिता की कर दी हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Weather Update : सरगुजा और जशपुर जिलों में सामान्य से आधी बारिश भी नहीं हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसा 30 साल बाद हुआ है कि सावन में औसत वर्षा से कम हुई है। (weather alert) जिन जिलों में कम बारिश हुई है उनमें धान की खेती सूखने की शिकायतें मिल रही हैं। (weather update) मौसम विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि प्रदेश में केवल 10 जिलों में ही सामान्य बारिश है।

सरगुजा 62% कम

जशपुर 51%कम

जांजगीर 39% कम

कबीरधाम 36% कम

कोरबा 34% कम

कांकेर 33% कम

सूरजपुर 31% कम

बेमेतरा 31% कम

नारायणपुर 27% कम

रायगढ़ 23% कम

कोरिया 26% कम

दंतेवाड़ा 24% कम

गरियाबंद 23% कम

बलरामपुर 27% कम

बस्तर 23% कम

महासमुंद 17% कम

प्रदेश में कुल 22% कम

यह भी पढ़ें : कर्मचारी ने सरकारी पैसों से खेला सट्टा, सवा करोड़ का किया घोटाला, विभाग में हड़कंप

यहां हो सकती है बारिश

Weather Alert : मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले 2-3 दिन अभी पूरे प्रदेश में बारिश होने के आसार है। बालोद, बलौदाबाजार, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, (weather alert) धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सुकमा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : किसानों के खाते में 10 हजार रुपए होंगे ट्रांसफर, इस योजना के तहत मिलेगा लाभ, फटाफट देखें डिटेल्स

बना हुआ है सिस्टम

Heavy Rain Alert : एक चक्रीय चक्रवात उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास बना हुआ है तथा यह 4.5 किमी ऊपर तक विस्तारित है। (heavy rain alert) उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के केंद्र से दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश तक एक द्रोणिका 1.5 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। (cg weather update) एक चक्रीय चक्रवात दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 1.5 किमी ऊपर तक फैला है। (weather alert) सिस्टम बनने की वजह से अब बारिश होने की संभावना बनी हुई है।