
Weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले 72 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी
cg weather update : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज सुबह से ही मौसम में बड़ा बदलाव नजर आया हैं। बीते कुछ दिनों से बारिश में ब्रेक लगने के कारण उमस बढ़ने लगी थी। जहां एक बार फिर आज मानसून सक्रिय हो गया और गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई।
शहर में सुबह से ही बारिश का सिलसिला चल रहा हैं। जहां बारिश के कुछ ही घंटों के बाद मानसून पुनः अपना रूप दिखाया और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू (Weather Update) हो गई हैं। बता दें कि रायपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस प्रकार अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा।
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
CG Weather Update : मौसम विभाग ने आगामी 25 जुलाई तक कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई हैं। जिसके चलते कुछ जगहों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
इन क्षेत्रों में वर्षा
CG Weather Update : बीजापुर 13 सेमी, भैरमगढ़ 11 सेमी, भोपालपटनम-दंतेवाड़ा 8 सेमी, सुकमा 7 सेमी, कटेकल्याण-दुर्गकोंदुल 6 सेमी वर्षा हुई। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अभी बारिश की तीव्रता थोड़ी कम रहेगी।
Published on:
21 Jul 2023 03:37 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
