
रुक-रुक कर तेज बारिश, आज भी ऐसा ही मौसम
Weather Update : रायपुर। राजधानी समेत अधिकांश स्थानों में रविवार को मध्यम से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई। कम दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ के आसपास सक्रिय है। मानसून द्रोणिका भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके चलते मानसून एक बार फिर सक्रिय (CG Weather Alert) हो गया है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुक कर वर्षा होने का सिलसिला शुरू हो गया है।
बना हुआ है यह सिस्टम
उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश में (Monsoon Hindi News) पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढऩे की संभावना है। औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, दतिया, सतना, उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र, क्योंझरगढ़, बालासोर से होकर गुजरती है।
तिल्दा में 33.3 डडिग्री तापमान
Weather Alert: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रविवार को प्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। सबसे अधिक तापमान 33.3 डिग्री तिल्दा तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री जगदलपुर में दर्ज किया गया।
weather in chhattisgarh 10 days
weather in raipur 10 days
weather 7 days raipur
weather raipur, chhattisgarh
weather 10 days
raipur weather today hourly
weather forecast raipur next 15 days
weather in raipur tomorrow
Published on:
20 Aug 2023 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
