आखिर इतनी महंगी क्यों हैं पिहरी ? बाजार में देखते ही उमड़ जाती हैं लोगों की भीड़.....सामने चौंकाने वाली वजह
कवर्धाPublished: Aug 19, 2023 04:51:32 pm
Pihri prices In Kawardha: प्राचीनकाल से ही मशरूम स्थानीय भाषा में ''पिहरी'' खाने का चलन रहा है। जिले में इसको खाने वालों की संख्या बहुत अधिक है।


पिहरी के भाव आसमान पर
Vegetable Price In CG: कवर्धा। प्राचीनकाल से ही मशरूम स्थानीय भाषा में ''पिहरी'' खाने का चलन रहा है। जिले में इसको खाने वालों की संख्या बहुत अधिक है। बाजार में पिहरी देखते ही भीड़ टूट पड़ती है। आज 80 रुपए पाव की कीमत पर बाजार में पिहरी बिक रही है। फिर भी इसको पसंद करने वालों की भीड़ लगी देखी जा सकती है।