25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल, बारिश या फिर बढ़ेगी गर्मी, देखें ताजा अपडेट

CG Weather Update : प्रदेश में कहीं-कहीं सोमवार को हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के शेष संभागों में आंशिक बादल बने रहेंगे

less than 1 minute read
Google source verification
weather_alert_news_.jpg

रायपुर.cg weather Update : राजधानी समेत प्रदेश का मौसम मंगलवार से साफ होने लगेगा। एक चक्रीय चक्रवात दक्षिण बिहार तथा उसके आसपास बना हुआ है। यह मध्य समुद्रतल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला है। प्रदेश में कहीं-कहीं सोमवार को हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के शेष संभागों में आंशिक बादल बने रहेंगे। कहीं-कहीं छिटपुट बौछारें भी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें : CA विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, नवा रायपुर में बनेगा वर्ल्ड क्लास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, CM बघेल ने की बड़ी घोषणा

मंगलवार से मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगी। हालांकि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी 3 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। रविवार को अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 32.0 डिग्री बीजापुर तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री जगदलपुर में दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : कोरबा, रायगढ़ व जशपुर के डॉक्टर-तकनीशियन के नाम से एमसीबी में संचालित हो रहा था ब्लड बैंक, ऑफिसरों ने किया सील

वर्षा के मुख्य आंकड़े

लोहंडीगुड़ा, ओरछा -3 मिमी, जगदलपुर, सरायपाली, धरमजयगढ़, शंकरगढ़ -2, बसना, कुसमी, पलारी, लाभांडीह, बस्तर, पथरिया, पिथौरा, बास्तानार -1 मिमी तथा कुछ और स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : पथरीले रास्तों से होकर झारखंड बॉर्डर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पहुंचे नवपदस्थ आईजी, जवानों से कही ये बातें