8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Weather Update : सुपर cyclone एक्टिव करा रहा नया सिस्टम, अब से 5 दिन मूसलाधार बारिश का red अलर्ट

Weather Update :ताबड़तोड़ बारिश का दौर( weather alert) शुरू होने वाला है। मौसम( IMD forecast) विभाग का अभी-अभी अपडेट( weather forecast) आया है की बंगाल की खाड़ी में एक भयंकर चक्रवाती सिस्टम बन रहा है।

2 min read
Google source verification
Weather update : imd heavy rainfall alert in 24 hours

,Weather update : imd heavy rainfall alert in 24 hours

रायपुर. ताबड़तोड़ बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग का अभी-अभी अपडेट आया है की बंगाल की खाड़ी में एक भयंकर चक्रवाती सिस्टम बन रहा है। जो 5 दिन लगातार बारिश कराएगा। रायपुर, बस्तर , बिलासपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, कांकेर , नारायणपुर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीँ अन्य जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : IMD Weather Forecast : कुछ देर में दिखेगा बारिश का विकराल रूप, 6 घंटे में तैयार हो रहे 2 खतरनाक चक्रवात, रेड अलर्ट

अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक एचपी चन्द्रा ने बताया कि त्रदक्षिण तटीय ओडिशा से तटीय आंध्रप्रदेश होते हुए पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है।इसके साथ ही इस क्षेत्र में एक चक्रीय चक्रवाती घेरा भी फैला है। मानसून द्रोणिका जैसलेमर, कोटा, रायसेन, छिंदवाड़ा, दुर्ग , दक्षिण ओडिशा, उत्तर आंध्रप्रदेश से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली है। एक हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर फैला है। इससे भारी बारिश होने की संभावना है।


यह भी पढ़ें : IMD Weather Update : 10 दिन लगातार बारिश कराएगा भयानक चक्रवात, 24 घंटे में एक्टिव होंगे 5 नए सिस्टम, इन जिलों में orange व red अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है। मानसून द्रोणिका के दुर्ग के उपर से गुजरने के कारण मौसम में एक बार फिर बदलाव आया। शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.6 और न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर धूप छांव का दौर चलने के कारण उसम और गर्मी से लोग हलाकान रहे। वहीं रात को बारिश के बाद लोगों ने राहत महसूस की।

बारिश के आंकड़े सेंटीमीटर में


भोपालपटनम 8 सेंटीमीटर, माकड़ी, बिलासपुर 7 सेमी, बीजापुर, दुर्ग 6, फरसगांव, केशकाल, भैरमगढ़, कटेकल्याण, कोंडागांव, डौंडीलोहारा, डोंगरगढ़ - 5, नारायणपुर, देवभोग धमतरी मानपुर सुकमा जगदलपुर बालोद मोहल्ला बस्तर कांकेर पिन खजूर राजनांदगांव खैरागढ़ कुरूद -2, भानुप्रतापपुर आर्यन कोरबा अकलतरा पाटन गरियाबंद माना रायपुर दंतेवाड़ा -1 सेमी में दर्ज की गई।