3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: छत्तीसगढ़ में बना भयंकर चक्रवाती सिस्टम, अब इन 11 जिलों में होगी झमाझम बारिश…IMD का Red अलर्ट जारी

Weather Update: प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश से पारा चार डिग्री तक लुढ़क गया। मौसम विभाग ने 19 अगस्त के लिए रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी (CG Weather Update) किया है।

2 min read
Google source verification
Weather Update: Warning of heavy rain in 11 districts including Raipur

इन 11 जिलों में होगी झमाझम बारिश

cg weather Update: रायपुर। आखिरकार 10 दिनों की उमसभरी गर्मी से लोगों को गुरुवार की शाम राहत मिल गई। प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश से पारा चार डिग्री तक लुढ़क गया। मौसम विभाग ने 19 अगस्त के लिए रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी (Weather Update) किया है। मौसम विभाग का कहना (Weather Update) है कि प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है।

प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात तथा भारी से अतिभारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक के लिए रायपुर, बस्तर, बालोद, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले के लिए (Weather Alert) अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़े: Health Alert: मौसम का बदलता मिजाज लोगों की बढ़ा रही परेशानी, छोटे बच्चे हो रहे इस बीमारी के शिकार

बना हुआ है यह सिस्टम

Weather Alert: उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी व उसके आसपास के क्षेत्र में बने चक्रवात और एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिससे संबंधित चक्रवात औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है।

औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों में स्थित है और इसका पूर्वी छोर बाराबंकी, डेहरी, रांची, दीघा (Weather Update) से होकर गुजरता है और वहां से दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर- पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र तक जाता है।

यह भी पढ़े: पाली के जंगल में इस हाल में मिला नरकंकाल, दहशत में आए लोग....जांच में जुटी पुलिस

उत्तर-दक्षिण द्रोणिका 81ए पूर्व देशांतर से 24ए उत्तर अक्षांश के उत्तर में समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किमी ऊंचाई में स्थित है। इस सिस्टम के कारण अब (Raipur monsoon Update) लगातार बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

यहां हुई इतनी बारिश

Weather Update: रायपुर में 23, सुकमा 40, कुनकुरी, मालखरौद, लोरमी - 30, लुंड्रा, पत्थलगांव, दरभा, दुलदुला, भैरमगढ़, डौंडीलोहारा, मुंगेली, कटेकल्याण, बैकुंठपुर, जशपुरनगर, अंबागढ़ चौकी, बास्तानार, धरमजयगढ़, देवभोग, डभरा - 10 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

यह भी पढ़े: पुलिस ने चलाया हैलो जिंदगी अभियान, 88 आरोपी समेत महिलाएं भी गिरफ्तार....जब्त हुआ 14 लाख की नशीली पदार्थ