
Weather Update : इस बार आंधी-बारिश के साथ शुरू होगा नौतपा, ज्योतिषियों ने मौसम पर भविष्यवाणी
रायपुर. CG Weather Update : सौरमंडल के मुखिया सूर्यदेव 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं। इसी के साथ नौतपा शुरू हो जाएगा। हालांकि, इसका असर 26 तारीख से देखने को मिलेगा। नौतपा 2 जून तक रहेगा। यानी सूरज की गर्मी इस बार लोगों को 8 दिनों तक तपाएगी।
ज्योतिषियों के मुताबिक, सूर्यदेव 25 मई की रात 8.57 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। वृष राशि के 10 अंश से शुरू होकर 23 अंश और 40 कला की स्थिति में रहने पर नौतपा की शुरूआत होगी। सूर्य चूंकि 25 की रात को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे इसलिए इस दिन गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी। लेकिन, 26 तारीख से यह अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर देगा। ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में आने के साथ ही मेष राशि में बुध, गुरु और राहू का योग बनेगा। 30 मई को शुक्र कर्क राशि में शाम 7.39 पर जाने से मंगल-शुक्र का योग बनेगा। रोहिणी गलने के आसार जून के पहले दो दिनों में रहेंगे। इस दौरान आंधी चलने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। यानी इस मानसून में श्रेष्ठ बारिश के योग बनेंगे। रोहिणी का निवास भी तट पर रहेगा। यह श्रेष्ठ वर्षा की ओर संकेत करता है। रोहिणी का गलना कुछ जगहों पर असमानता दर्शाएगा। अनुमान है कि बीते 2 साल के मुकाबले नौतपा में सूर्यदेव की तपिश सबसे ज्यादा हावी रहेगी। शुरुआत दिनों में पारा 45 से 48 डिग्री तक रहने के आसार हैं।
नौतपा महत्वपूर्ण मौसमी घटनाक्रम है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, चंद्रदेव शीतलता के कारक हैं। वे ही रोहिणी नक्षत्र के स्वामी भी हैं। ऐसे में सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में गोचर करते है तो उस नक्षत्र को भी अपने प्रभाव में ले लेते हैं। इस वजह से पृथ्वी को शीतलता बिलकुल नहीं मिल पाती। ऐसे में तापमान बढ़ने लगता है। गर्मी काफी बढ़ जाती है। नौतपा का उल्लेख ज्योतिषीय सूर्य सिद्धांत और श्रीमद् भागवत में भी मिलता है।
पृथ्वी पर लंबवत पड़ेंगी सूर्य की किरणें
सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में 15 दिन के लिए प्रवेश करते हैं। शुरुआती 9 दिनों में धरती काफी तेज तपती है। इन्हीं दिनों को नौतपा कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान सूर्य किरणें पृथ्वी पर लंबवत पड़ती हैं। यह समय अमूमन मई-जून के बीच आता है।
- डॉ. दत्तात्रेय होस्केरे, ज्योतिषाचार्य
Published on:
12 May 2023 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
