
,,
रायपुर. IMD forecast : छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। (CG Weather Update) बताया कि कल यानी 11 अगस्त से नए सिस्टम के असर से मौसम में बदलाव का अनुमान है। इस बदलाव से एक बार फिर से लगातार बारिश हो सकती है। नए सिस्टम का असर प्रदेश के दुर्ग समेत अन्य जिलों में दिख सकता है।
cg weather r Update : मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहा मानसून 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंच गया है। इससे दुर्ग सहित प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में भारी और कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलो में पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी बढऩे से लोग परेशान हो रहे हैं।
रायपुर में मौसम का हाल
मानसून पर ब्रेक लगने से एक बार फिर से गर्मी बढ़ गई है। बीत तीन दिनों से हल्की धूप से मौसम खुशनुमा रहा। वहीं आज तीखी धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। रायपुर में आज सुबह से ही गर्मी का एहसास हो रहा है। दोपहर बाद बादल साफ होने से गर्मी और बढ़ गई। फिलहाल कल यानी 11 अगस्त से मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।
बंगाल की खाड़ी में चल रही मानसूनी हवाएं
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई से मानसूनी हवाएं चल रही हैं। इससे प्रदेश के मानसून में बदलाव आएगा। इसके साथ ही एक साइक्लोन सर्कुलेशन पूर्वोत्तर बिहार और आसपास के क्षेत्रों और समुद्र दल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक बढ़ा हुआ है।
Published on:
10 Aug 2023 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
