22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : 2016 के बाद पहली बार हुई भयंकर बारिश, इधर मौसम विभाग ने फिर से जारी किया हाई अलर्ट

CG Weather Update : 2016 के बाद 2023 में 90 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा हुई है। (Chhattisgarh Weather Update) शनिवार की शाम तक रायपुर में 91.3 मिमी बारिश हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
sejbahar_photo_.jpg

रायपुर.cg weather Update : अगस्त माह की शुरुआत में प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लगातार झमाझम बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आ सकती है। हालांकि पिछले 24 घंटे में रायपुर का बीते छह साल का बारिश का रेकॉर्ड टूट गया है। 2016 के बाद 2023 में 90 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा हुई है। (Chhattisgarh Weather Update) शनिवार की शाम तक रायपुर में 91.3 मिमी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश पेंड्रा में 154.4 मिमी हुई है। उत्तर ओडिशा और इससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके साथ चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। रविवार को अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।


भाठागांव-दतरेंगा मार्ग पर भरा पानी, आवागमन बाधित
राजधानी में भाठागांव से दतरेंगा जाने वाली सड़क पर पड़ने वाले बड़े नाले का पानी का स्तर बढ़ा हुआ है। शनिवार को पानी का जल स्तर अधिक होने से पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है। इससे आवागमन बाधित हो गया है। कई राहगीर जोखिम लेकर यह रास्ता पार करते दिखाई दिए।

ये हैं वर्षा के मुख्य आंकड़े
पेंड्रारोड 150, रायपुर - 90, लाभांडी - 70, पाली, थानखमरिया, लोरमी, आरंग, कवर्धा - 60, पंडरिया, बेरला, लैलूंगा, मरवाही, अभनपुर, रायगढ़, बिलासपुर, तिल्दा- 50, जनकपुर, तमनार, बोइला - 40, धमधा, सहसपुरलोहारा, साजा, बेमेतरा, बलौदा, सिमगा - 30, पखांजूर, मगरलोड, छुरा, बागबाहरा, पथरिया, पुसौर, चांपा -20 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।