
Weather Updates: प्रदेश में बादल व बारिश ने भीषण गर्मी को रोक दिया है। अप्रैल का दूसरा सप्ताह सोमवार को खत्म हो गया। दो सप्ताह अप्रैल मार्च की तुलना में ठंडा गुजरा है। अगले पांच दिनों तक प्रदेश में कहीं-कहीं अंधड़ के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
अगले तीन दिनों तक उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। इसके बाद दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से आधा डिग्री अधिक रहा। 39 डिग्री के साथ राजनांदगांव सबसे ज्यादा गर्म रहा। पिछले 14 दिनों में यानी अप्रैल की शुरुआत से ही राजधानी समेत प्रदेश का मौसम बदला हुआ है।
राजधानी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई, लेकिन उत्तर व दक्षिण छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं अच्छी बारिश हुई। ओले भी गिरे हैं। इससे गर्मी उड़न छू हो गई है। दो द्रोणिका व एक ऊपरी हवा के चक्रवात के असर से प्रदेश में बादल छाए हैं और कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है। पिछले 24 घंटे में बस्तर के नानगुर में 30 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। राजधानी में भी सुबह से बादल छाए रहे। तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने के बावजूद तपिश ज्यादा महसूस हुई।
Weather Updates: अंधड़, ओले व बारिश ने सब्जियों की फसल को बर्बाद कर दिया है। जशपुर में मिर्च, टमाटर व अन्य सब्जियों की फसल बर्बाद हो गई है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार बादल व बारिश के कारण कीड़े भी लगने की आशंका है। इसके लिए जरूरी है कि मौसम खुलने के बाद कीटनाशक का छिड़काव किया जाए। धान की रबी फसल खड़ी है। अंधड़ के कारण ये गिरने लगे हैं। इससे किसानों का नुकसान हो रहा है।
Published on:
15 Apr 2025 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
