रायपुर

CG Special Train: दुर्ग पटना के बीच दौडे़गी एक और weekly स्पेशल ट्रेन, जानें Date…

CG Special Train: छत्तीसगढ़ के रायपुर में दुर्ग और पटना के बीच एक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे ने लिया है।

less than 1 minute read
Jul 04, 2025
CG Special Train: दुर्ग पटना के बीच दौडे़गी एक और weekly स्पेशल ट्रेन, जानें Date...(photo-unsplash)

CG Special Train: छत्तीसगढ़ के रायपुर में दुर्ग और पटना के बीच एक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे ने लिया है। गाड़ी नंबर 08797 दुर्ग से 7, 14, 21 और 28 जुलाई 2025 को और गाड़ी नंबर 08798 पटना से 8, 15, 22 और 29 जुलाई 2025 को चलेगी। कुल 04 फेरों के लिए ट्रेन प्रस्थान करेगी । इस ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों में 1008 बर्थ उपलब्ध हैं। ट्रेन में 2 एसी- III, 13 स्लीपर और 4 जनरल कोच लगाए जाएंगे।

CG Special Train: साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला

यह ट्रेन यात्रियों के लिए सुविधाजनक और उनकी यात्रा को सुगम बनाईगी। यह ट्रेन दुर्ग से पटना के लिए अपरान्ह 13:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन पटना 15:30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह पटना से यह ट्रेना शाम 17:15 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 22:35 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह ट्रेन रायपुर, बिलासपुर, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद और पटना साहेब जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

Published on:
04 Jul 2025 11:55 am
Also Read
View All

अगली खबर