21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए रायपुर में क्यों बिफरीं ‘ये हैं मोहब्बतें’ की शगुन

वेबीसीरीज की शूटिंग के लिए आईं थीं अनिता हसनंदानी

2 min read
Google source verification
जानिए रायपुर में क्यों बिफरीं 'ये हैं मोहब्बतें' की शगुन

शूटिंग के बाद अनिता ने सबके साथ फोटो शूट कराया।

ताबीर हुसैन @ रायपुर. 'ये हैं मोहब्बतें' की शगुन को तो जानते ही हैं आप। उनके अंदाज से भी आप परिचित हैं। वेबसीरीज अनार्की की शूटिंग में वे रायपुर आईं थीं। आते ही उनका मूड बिगड़ गया। दरअसल, वेबसीरीज की शूटिंग के लिए वे छह घंटे से तैयार थी लेकिन किसी वजह से सेट लग नहीं पाया। इससे वे नाराज हो गईं। जब डायरेक्टर तारिक खान ने उन्हें समझाया तब वे शूट के लिए राजी हुई। बताते चलें कि कभी सौतन कभी सहेली टीवी शो में तनु के रोल से लाइम लाइट में आने वाली अनिता हसनंदानी कई सीरियल में आ चुकी हैं। वे एक ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया लेकिन पहचान छोटे परदे से मिली। ललित महल में उन्होंने शूटिंग की । इससे पहले होटल ग्रेंड इम्पीरिया में सेट लगा था।

प्रोड्यूसर को भी एक्टिंग क शौक

फिल्म में राकेश पांडेय माफिया की भूमिका में हैं। उनके साथ अनिता का पार्टी सीन फिल्माया गया। राकेश भी प्रोड्यूसर ग्रुप में शामिल हैं। सीन में वे गुस्से के मूड में हैं और पार्टी में माफिया से उनकी कुछ कहासुनी हो जाती है। छालीवुड एक्टर राजेश अवस्थी अंडर कवर पुलिसमैन की भूमिका में हैं। वहीं अनिल साहू और सुभाषिनी जॉर्ज भी कैरेक्टर रोल में हैं।

80 के दशक का फैशन

अनिता ने प्लेन साड़ी कैरी की थी। वे 80 के दशक का हेयर स्टाइल में नजर आईं। इस वेबसीरीज में उसी दौर की कहानी को फिल्माया जा रहा है। बताते चलें कि अनिता क्योंकि सास भी कभी बहू थी और नागिन में भी नजर आ चुकी हैं। उनका एक बेटा भी है। पति बिजनेसमैंन हैं। वे खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में भी थीं।