18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

सीएम ने क्याें कहा राजनीतिक शुचिता खत्म हो गई

सीएम ने क्याें कहा राजनीतिक शुचिता खत्म हो गई

Google source verification

रायपुर. राहुल गांधी के मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, न्यायालय का जो फैसला आया है, वो सबके सामने हैं। इसमें जमानत हो गई है और आगे लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा, अब राजनीतिक शुचिता खत्म हो गई है। भाजपा के लोग राहुल गांधी को मीर जाफर तक कह रहे हैं। राजनीतिक विचारधारा अलग-अलग हो सकती है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से राजनीति में एक-दूसरे का सम्मान समाप्त हो गया है। पिछले दशकों में हम देखेंगे है कि कांग्रेस, भाजपा या समाजवादी पार्टी के नेता एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रखते थे। इसका बड़ा उदाहरण है कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे और अटल जी की तबियत खराब हुई थी, तब विपक्ष में रहते हुए भी उन्हें एक प्रतिनिधिमंडल में शामिल कर इलाज के लिए अमेरिका भेजा गया था। इसका खुलासा अटल जी ने खुद किया था।