28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Father’s day 2022: क्यों मनाया जाता है फादर्स डे, क्या है इसका महत्व

Happy Father’s day 2022: जानिए हैप्पी फादर्स डे का इतिहास और कब इसकी शुरुआत हुई? जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े।

2 min read
Google source verification
Happy Father’s day 2022

Happy Father’s day 2022

Happy Father’s day 2022:रायपुर. फादर्स डे यानि हिन्दी में पितृ दिवस हर वर्ष जून माह में मनाया जाता है। यह दिवस अपने पिता के सम्मान में मनाया जाता है। यह दिवस अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है। फादर्स डे हर वर्ष जून माह के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस वर्ष यानि 2022 में फादर्स डे 2022, 19 जून, रविवार को मनाया जायेगा।

History of Father’s day
सोनेरा डोड के जन्म के कुछ दिन बाद उनके मां का देहांत हो गया था। उनके पिता ने कभी भी उनको माँ की कमी का एहसास नहीं होने दिया। तब उन्होंने सोचा कि जब मदर डे हो सकता है। तो फादर्स डे क्यों नहीं मनाया जा सकता। तब उन्होंने पहली बार फादर्स डे 19 जून 1910 को मनाया था। 1924 में अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने फादर्स डे पर अपनी सहमति दी। फिर 1966 में अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जानसन नें जून के तीसरे रविवार को मनाने की घोषणा की। तभी से हर वर्ष फादर्स डे जून माह के तीसरे रविवार को मनाया जाने लगा। 1972 से अमेरिका में स्थायी रुप से फादर्स डे पर अवकाश घोषित किया गया। हालिक भारत में इसका प्रचार-प्रसार बढ़ता जा रहा है।

फादर्स डे का महत्व (Impotent of Father’s Day)
वैसे तो माता-पिता के सम्मान के लिए हर दिन शुभ होता है। माता-पिता का सम्मान हमें रोज करना चाहिए। लेकिन माता-पिता के लिए कुछ खास दिन चुना गया है।
इसी लिए हर वर्ष जून माह के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। पिता अपनी खुशी छोड़कर अपने बच्चे की खुशी चाहता है। पिता अपने सपने को भूलाकर बच्चे के सपने को पूरा करने में लग जाता है।
पिता बच्चे के लिए स्वाभिमान है। बच्चे अभिमान है। बच्चे की उड़ान है। पिता बच्चे का संसार है। जिन बच्चे के पिता नहीं होते है। उन बच्चे की उड़ान छोटी हो जाती है।