
फैमिली ग्रैंड तंबोला में विनर्स को मिले ब्रांडेड गिफ्ट
रायपुर. माहेश्वरी युवा मंडल महिला समिति ने रविवार को पचपेड़ी नाका स्थित मॉल में फैमिली ग्रैंड तंबोला का आयोजन किया। कार्यक्रम में लोगों ने फैमिली के साथ पार्टिसिपेट किया। जैसे -जैसे नंबर कॉल हो रहे थे,ऑडियंस का एक्साइटमेंट देखते बन रहा था। विनर्स के चेहरों की ख़ुशी ही अलग थी। बंपर प्राइज के तौर पर डायमंड रिंग दी गई। साथ ही बेस्ट रेट्रो फैमिली और बेस्ट रेट्रो कपल के लिए गोल्ड क्वाइन दिए गए। इसके अलावा अन्य आकर्षक पुरस्कार जीत कर प्रतिभागियों के चेहरे खिल उठे। अस्मिता राउत इस मुख्य अतिथि थी जिन्होंने विनर्स को गिफ्ट्स प्रदान किए। कार्यक्रम में युवा मंडल अध्यक्षा शीतल डागा, सचिव श्वेता राठी, संयोजिका सविता केला एवं रमा बागड़ी। प्रोग्राम को सफल बनाने में प्रीति राठी, लता चांडक, सुमन माहेश्वरी, निधि सारडा, नीना राठी, संगीता राठी, प्राची मोहता, पूजा बल्दुआ, राजश्री मूंधड़ा, शीतल मूंधड़ा, निशा बागड़ी और मंजू बजाज की सराहनीय भूमिका रही।
विनर्स के चेहरों की ख़ुशी ही अलग थी। बंपर प्राइज के तौर पर डायमंड रिंग दी गई। साथ ही बेस्ट रेट्रो फैमिली और बेस्ट रेट्रो कपल के लिए गोल्ड क्वाइन दिए गए। इसके अलावा अन्य आकर्षक पुरस्कार जीत कर प्रतिभागियों के चेहरे खिल उठे। अस्मिता राउत इस मुख्य अतिथि थी जिन्होंने विनर्स को गिफ्ट्स प्रदान किए।
Published on:
14 Jan 2020 01:30 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
