20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लव मैरिज के बाद महिला झूल गई फांसी के फंदे में, ससुर ने फोन कर बेटे को बताई ये बात

यह घटना मंगलवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे की है।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh news

लव मैरिज के बाद महिला झूल गई फांसी के फंदे में, ससुर ने फोन कर बेटे को बताई ये बात

धमतरी. गोकुलपुर में एक नववाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी एक साल की दुधमुंही बच्ची भी है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया। यह घटना मंगलवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे की है।

पुलिस के मुताबिक शहर के गोकुलपुर वार्ड निवासी विक्की शर्मा की पत्नी दामिनी शर्मा (24) ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया गया है कि उसका प्रेम विवाह हुआ था। दामिनी सिन्हा शहर के निकट ग्राम बोरिदखुर्द की रहने वाली थी। प्रेम संबंध के चलते तीन साल पहले उसने विक्की शर्मा से शादी कर ली थी। कुछ दिनों तक गृहस्थ जीवन हंसी-खुशी से चल रहा था। सालभर पहले दामिनी ने एक बच्ची को भी जन्म दिया।

इस बीच दोनों में घरेलू कलह बढ़ गया। मंगलवार को ऐसा क्या हुआ कि सुबह 10 बजे उसने अपनी दुधमुंही बच्ची के लिए दलिया बनाया और अपनी सास से बच्ची को दलिया खिला देने की बात कहकर सीधे ऊपर अपने कमरे में चली गई और दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी पर झुल गई।

मृतका के ससुर प्रदीप शर्मा ने बताया कि सुबह 10.20 बजे उसकी पत्नी अंजू शर्मा ने फोन कर जानकारी दी। घर आकर उसने जब बहू के कमरे में झांककर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटकी थी। किसी तरह दरवाजा खोलकर उसे फंदे से उतारा और मदद के लिए 108 संजीवनी एम्बुलेंस को फोन की। करीब आधे घंटे के बाद जब एम्बुलेंस आया और दामिनी को लेकर अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।

मस्जिट्रेट की मौजूदगी में जांच
चूंकि यह मामला नवविवाहिता की मौत का था, इसलिए कोतवाली पुलिस ने पहले उसकी मायके वालों को खबर की। इसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई की। इधर, दामिनी के परिजनों ने इसे संदिग्ध मौत बताते हुए इसकी सूक्ष्म जांच की मांग की है।