26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी के मरने के बाद पति का ऐसा भयानक बर्ताव, हमेशा की तरह खा – पीकर सो गया लाश के साथ फिर…

एसईसीएल कर्मचारी के घर में उसकी पत्नी का सड़ा-गल शव मिला है। घर से बदबू आने पर कॉलोनी वालों ने इसकी शिकायत की। जिसके बाद...

2 min read
Google source verification
wife murder

पत्नी के मरने के बाद पति का ऐसा बर्ताव, हमेशा की तरह खा - पीकर सो गया लाश के साथ फिर...

रायपुर/बैकुंठपुर. छत्तीसगढ़ एसईसीएल कर्मचारी के घर में उसकी पत्नी का सड़ा-गल शव मिला है। घर से बदबू आने पर कॉलोनी वालों ने इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर घर की जांच की। जिसके बाद लाश मिला। हैरान करने वाली बात तो यह कि मृतका का पति घटना के बाद भी उसी घर में रह रहा था। लेकिन उसने इस बात की कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी।

जानकारी के अनुसार एसईसीएल चरचा कॉलरी के विवेकानंद आवासीय कॉलोनी में लगातार कुछ अजीब सी बदबू आ रही थी। जिसके बारे में कॉलोनी के लोगो ने पता लगाने की कोशिश की। किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस को खबर कर दी। मामले में पुलिस टीम पहुंची। जांच के बाद पता चला कि ये बदबू एसईसीएल कर्मचारी अजीत कुजूर के सरकारी आवास से आ रही थी। पुलिस की टीम जब घर के अंदर पहुंची तो उनके होश उड़ गए। वहां एसईसीएल कर्मचारी की पत्नी विनय प्रभा कुजूर का सड़ा-गला शव मिला है।

महिला का शव बिस्तर के नीचे पड़ा था और आसपास एक रस्सी मिली है। जिससे पुलिस व फॉरेंसिक एक्टसपर्ट ने प्रथम दृष्टया हत्या कर शव रखने की आशंका जताई है। चरचा पुलिस ने आवास को सील कर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर छानबीन शुरू कर दी है और एसईसीएल कर्मचारी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ जारी है। वहीं महिला के शव को पीएम कराने अस्पताल भेजा गया है।

हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान महिला का पति नियमित रूप से अपने घर में आना-जाना करते था और रात को भी घर में ही सोता था । जिससे बाद भी उसने इस घटना की जानकारी किसी को नहीं थी। इसके अलावा कॉलोनी के अन्य नागरिकों को किसी प्रकार के वारदात की भनक तक नहीं लगी। महिला का शव सडऩे के बाद बदबू आने लगा था। जिससे कॉलोनी के नागरिकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

एसईसीएल कॉलोनी में सड़ा-गला शव मिलने की खबर मिलने के बाद डीएसपी सोनिया उके सहित पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले में बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए गए है। स्थानीय नागरिकों के बीच ऐसी चर्चा है कि कॉलरी कर्मचारी द्वारा अपनी पत्नी का गला घोंटकर निर्मम हत्या किया गया होगा।

कॉलोनी में यह चर्चा है कि महिला का पति अजीत कुजूर एसईसीएल में कार्यरत है। जिससे प्रबंधन ने कॉलोनी में आवास आवंटित की है। जिसमें अपनी पत्नी के साथ रहता है। सरकारी आवास कर्मचारी के लिए अच्छा नहीं था। पहली और दूसरी पत्नी छोड़कर चली गई थी और तीसरी पत्नी का आवास में ही सड़ा-गला शव मिला है।