12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला को मृत समझ करने जा रहे थे अंतिम संस्कार, चिता पर लिटाते ही चलने लगी सांसें, मचा हड़कंप

रायपुर में प्रदेश के सबसे बड़े आंबेडकर अस्पताल (Ambedkar hospital) में डॉक्टर्स की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां डॉक्टरों ने एक 75 साल की बुजुर्ग जीवित महिला को मृत घोषित कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
dead_woman_alive.jpg

महिला को मृत समझ करने जा रहे थे अंतिम संस्कार चिता पर लिटाते ही चलने लगी सांसें, मचा हड़कंप

रायपुर. कोरोना काल में राजधानी रायपुर (Raipur) में प्रदेश के सबसे बड़े आंबेडकर अस्पताल (Ambedkar hospital) में डॉक्टर्स की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां डॉक्टरों ने एक 75 साल की बुजुर्ग जीवित महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के जीवित होने का पता तब चला जब अंतिम संस्कार के लिए उसे श्मशान ले गए।

यह भी पढ़ें: पुलिस का अनोखा जुगाड़, कबाड़ में पड़े कुकर से बनाया भाप मशीन, कोरोना संक्रमण से बचने रोज लेते हैं भाप

वहां जैसे ही महिला को चिता पर लिटाया जा रहा था तभी श्मशानघाट के संचालक ने देखा कि महिला की सांसें और पल्स चल रही थी। इसके बाद जब डॉक्टर ने उसकी पल्स को चेक किया तो महिला जीवित (Dead Woman Alive) मिली। इस घटना से वहां मौजूद परिजन हड़बड़ा गए।

यह भी पढ़ें: एक पेड़ के सहारे जिंदगी बचाने का जुनून, सांसें हो रही कम इसलिए हजारों पौधे रोप दिए शहर की हर गली में

महिला के जीवित होने के खबर मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद परिजन आनन-फानन में महिला को अर्थी से उठाकर वापस अस्पताल ले आए। खबरों के अनुसार फिलहाल महिला अस्पताल के बाहर अब बेड के लिए इंतजार कर रही है। यह पूरी घटना रायपुर के गोकुल धाम श्मशानघाट की है।