25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के अधिवेशन में चोरों की करतूत: हाईसिक्योरिटी के बीच महिला का पर्स चोरी, 3 थानों में शिकायत फिर भी FIR नहीं

रैली खत्म होने के बाद जैसे ही लोग बाहर निकले। जोरा से सिटी मॉल और छेरीखेड़ी तक कुछ देर के लिए वाहनों की कतार लगी रही।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6330222628673009451_y.jpg

रायपुर. नवा रायपुर में हाई सिक्योरिटी वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में भी चोर पहुंच गए। एक महिला का नोटों से भरा बैग लेकर भाग निकले। घटना की शिकायत करने महिला को तीन थानों के चक्कर काटने पड़े। पहले माना थाने गईं। फिर राखी और इसके बाद अभनपुर थाना पहुंची। वहां भी पुलिस ने आवेदन बस लिया है।

जानकारी के मुताबिक कुम्हारी निवासी तारा अहमद गायत्री महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी हैं। अधिवेशन स्थल में उनके समूह ने दो दुकान लगाया है। शनिवार को शाम करीब 7.26 मिनट में दो युवक उनके स्टाल पहुंचे। स्टाल में नोटों से भरा बैग लेकर चले गए। बैग में दोनों स्टाल में सामान बिक्री के 34 हजार रुपए रखे थे। इसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने अधिवेशन स्थल के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। इसमें दो युवक बैग ले जाते हुए नजर आ रहे थे। मामले की शिकायत करने महिला रविवार को माना थाना पहुंची। वहां सुनवाई नहीं होने पर राखी थाना पहुंची। वहां से भी घटना स्थल अभनपुर थाना क्षेत्र में होने के कारण उन्हें वहां भेजा गया। महिला ने अभनपुर थाने में लिखित में शिकायत की है। पीड़ित महिला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक बैग ले जाते हुए नजर आया है। इसके बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बैग में दो दिनों में स्टाल हुई बिक्री की राशि है।