
12 स्टेशनों के काम अधूरे (Photo Patrika)
Raipur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के छोटे-बड़े 49 रेलवे स्टेशनों का सैकड़ों करोड़ रुपए की लागत से पुर्ननिर्माण किया जा रहा है। इस योजना में रायपुर मंडल में कुल 15 स्टेशनों का पुर्ननिर्माण किया जाना है।
पुनर्निर्माण करने की समय सीमा निकलने के बाद भी इन स्टेशनों में काम पूर्ण नहीं हो पाया है। 15 में से केवल भिलाई, उरकुरा और भानुप्रतापपुर में ही निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं, लेकिन इन स्टेशनों में भी कार्य समयसीमा निकलने के बाद ही पूरा हो पाया है। रेलवे द्वारा तीन बार समयसीमा बढ़ाने के बाद भी ठेका लेने वाली कंपनियां कछुआ गति से काम कर रही हैं। इसके चलते अब रेलवे ने ठेका कंपनियों पर 0.1 प्रतिशत का जुर्माना भी लगाया है। अब समयसीमा में काम पूरा नहीं करने वाली कंपनियों को रेलवे ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जोन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक और रायपुर में हुई संसदीय समिति के बैठक में भी इस मुद्दे को लेकर काफी गहमी गहमा भी हुई। उसके बावजूद भी समिति की बातों पर अमल नहीं किया गया। स्टेशनों के निर्माण कार्य में देरी होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है।
स्टेशन समय सीमा वर्तमान की बढ़ी डेडलाइन
भिलाई जुलाई-2024 मई-2025 कार्य पूर्ण
उरकुरा अगस्त-2024 मई-2025 कार्य पूर्ण
भानुप्रतापपुर अगस्त-2024 मई-2025 कार्य पूर्ण
पॉवर हाउस सितंबर 2024 अगस्त 2025 निर्माण अधूरा
सरोना सितंबर-2024 अगस्त-2025 निर्माण अधूरा
भिलाई नगर सितंबर-2024 जुलाई-2025 निर्माण अधूरा
दल्ली राजहरा नवंबर-2024 अगस्त-2025 निर्माण अधूरा
निपनिया नवंबर 2024 जुलाई 2025 निर्माण अधूरा
मंदिर हसौद नवंबर 2024 अगस्त 2025 निर्माण अधूरा
बालौद नवंबर-2024 अगस्त-2025 निर्माण अधूरा
मरौदा दिसंबर-2024 जुलाई-2025 निर्माण अधूरा
बिल्हा दिसंबर-2024 अगस्त-2025 निर्माण अधूरा
तिल्दा दिसंबर-2024 सितंबर-2025 निर्माण अधूरा
हथबंद दिसंबर-2024 जुलाई-2025 निर्माण अधूरा
भाटापारा दिसंबर-2024 सितंबर2025 निर्माण अधूरा
रेलवे के अनुसार, योजना के तहत चल रहे कार्य का ठेका 6 निर्माण कंपनियों को दिया गया है। इन सभी पर समयसीमा में काम पूरा नहीं करने के कारण 0.1 प्रतिशत का जुर्माना भी लगाया गया है। रेलवे के अनुसार दो से तीन रेलवे स्टेशन का काम दिया गया है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्य का हाल ऐसा है कि भिलाई पॉवर हाउस स्टेशन के ब्रिज के ऊपर शेड के निर्माण में ही ठेकेदार ने ३ माह से ज्यादा लगा दिए। भिलाई नगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म और सड़क के निर्माण के लिए एक माह से ज्यादा का समय लगाने के बाद भी ठेकेदार कार्यों का पूरा नहीं कर पाया। स्थिति यह है कि एक साल के बाद भी निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जा सका है। भिलाई नगर, निपनिया, मरौदा और हथबंद इन चारों रेलवे स्टेशन में निर्माण पूर्ण करने की समय सीमा जुलाई तक ही है, इनका भी कार्य इस माह पूर्ण हो पाना संभव नहीं है।
रेलवे स्टेशनों में बेहतर सुविधाएं, आधुनिक तकनीक और अन्य पुनर्निर्माण के साथ इनका नवीनीकरण किया जाना है। यह स्टेशन उस राज्य के पर्यटन और दूसरे राज्यों से कनेक्टिविटी को बढ़ाने में सहायक होंगे।
अमृत भारत स्टेशन के तहत रायपुर मंडल के 15 स्टेशन का रेनोवेशन कार्य किया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार कंपनी इसे समय पर पूर्ण नहीं करा पाई है। इन पर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया है। वहीं निर्माण पूरा नहीं करने वाली कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी की जा रही है।
Updated on:
19 Aug 2025 11:00 am
Published on:
24 Jul 2025 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
