21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : महिला सुरक्षा एवं पोषण जागरुकता पर कार्यशाला आयोजित

- कार्यक्रम में कराटे एक्सपर्ट ने महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए

Google source verification

रायपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में बुधवार को महिला सुरक्षा एवं पोषण जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
महिला एवं बाल विकास मंत्री आनिला भेडिय़ा ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कराटे एक्सपर्ट हर्षा साहू ने महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। सत्य साई हॉस्पिटल की डॉक्टर श्रुति प्रभु और यूनिसेफ की डॉक्टर अपर्णा देशपांडे ने किशोरी बालिका एवं स्वास्थ्य और पोषण पर विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने साइबर सुरक्षा के बारे में बताते हुए छात्र छात्राओं के प्रश्नों का समाधान किया। साथ ही छात्राओं का रक्त और बीएमआई परीक्षण भी किया गया। इस दौरान संसदीय सचिव रश्मि सिंह, संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, धरसींवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर,छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की सदस्य आशा यादव भी उपस्थित रहे।