11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पहले मुर्गी आई या अंडा, जरूर देखें ये Video, शायद मिल जाए इसका सही जवाब

पहले मुर्गी आई या अंडा, नहीं है मामूल तो जरूर देखें ये Video, शायद मिल जाए सही जवाब

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh news

पहले मुर्गी आई या अंडा, नहीं है मामूल तो जरूर देखें ये Video, शायद मिल जाए इसका सही जवाब

ताबीर हुसैन@रायपुर. फिटनेस के लिए अंडा कितना फायदेमंद है इससे अहम सवाल ये है कि पहले क्या आया? अंडा या मुर्गी? कुछ साल पहले शेफील्ड और वारविक विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के एक ग्रुप ने दावा किया है कि धरती पर अंडे से पहले मुर्गी का जन्म हुआ था। वैज्ञानिकों ने पाया कि ओवोक्लाइडिन नाम का प्रोटीन अंडे के खोल के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह प्रोटीन मुर्गी के अंडाशय से पैदा होता है। वैज्ञानिकों ने कहा कि पहले मुर्गी आई और इसके बाद अंडा पैदा हुआ, हालांकि यह दावा भी पूरी तरह सच नहीं माना गया है।

प्रभु ने कुछ फेंका होगा
मेरे हिसाब से अंडा पहले आया होगा। हो सकता है भगवान ने पहले कुछ फेंका होगा धरती पर, तो लुढ़कते-लुढ़कते बन गया होगा अंडा।
ऋतंभरा प्रधान, स्टूडेंट


पहले अंडा आया होगा
मेरे हिसाब से पहले अंडा आया होगा, क्योंकि अंडा से ही मुर्गी और फिर मुर्गी से अंडा। इससे ज्यादा कोई लॉजिक तो है नहीं।
योगिता सिंह, स्टूडेंट


मुझे नहीं पता
मुझे नहीं पता कि पहले मुर्गी आई या अंडा, लेकिन आइ थिंक पहले अंडा ही आया होगा।
श्रुति प्रजापति, स्टूडेंट

मुझे खाने से मतलब
मुझे नहीं पता कि पहले कौन आया। मुझे बस खाने से मतलब है।
अनिष्का नायर, स्टूडेंट


मुर्गी फस्र्ट
मेरे ख्याल से मुर्गी पहले आई होगी। क्योंकि मुर्गी के पेट से ही अंडा आएगा। इसलिए मुर्गी फस्र्ट।
कविता चंद्रवंशी स्टूडेंट


पता लगे तो बताना
मेरे हिसाब से पहले कुछ नहीं आया। दोनों ही चीजें एक साथ आई होंगी। वैसे कहीं से पता लगे तो मुझे भी बताना।
भावना वर्मा, स्टूडेंट


अंडा ही पहले
अंडा पहले आया होगा। उसी से बच्चे होते हैं। और वे बच्चे बड़े होकर मुर्गा या मुर्गी बनते हैं।
रीनू साहू स्टूडेंट

पहले मुर्गी
पहले मुर्गी आई है। क्योंकि मुर्गी पहले नहीं आती तो अंडा कहां से आता और अगर अंडा पहले आ जाता तो उसको देने वाला तो कोई होता नहीं।
शोएब खान, स्टूडेंट

ज्यादा लॉजिक ठीक नहीं
मेरा मानना है कि मुर्गी सबसे पहले आई होगी। मुझे खाने में भी वह पसंद है अपेक्षाकृत अंडे के। इस सवाल के लिए ज्यादा लॉजिक ठीक नहीं।
मो. अजहर, स्टूडेंट

एग ही आया होगा
साइंटिफिक तरीके से देखा जाए तो एग ही आया होगा। क्योंकि उसी से मुर्गी निकलेगी।
पल्लवी साहू, स्टूडेंट

नर आया कि नारी?
पहले मुर्गी आई है। आप पहले ये बताओ कि दुनिया में नर आया कि नारी। आप पहले मेरे सवाल का आंसर दो फिर मैं जवाब देता हूं।
आमिर खान, स्टूडेंट

लॉजिक नहीं है
अंडा आया या मुर्गी ये सवाल आज का नहीं बल्कि सदियों से पूछा जा रहा है। वैज्ञानिकों ने शोध भी किया। लेकिन इसका लॉजिक जवाब मेरे पास भी नहीं है।
सुमन, स्टूडेंट

बर्ड डे में खूब एंजॉय
मुर्गी आए या अंडा इससे अपने को क्या। फ्रेंड्स के बर्थडे में अंडा फोडऩे में मजा आता है क्योंकि मैं तो अंडा खाता नहीं हूं।
प्रिंस साहू, स्टूडेंट