
शराब पीकर आपत्तिजनक कपड़ों में युवतियों ने आधी रात मचाया उत्पात, विरोध करने वाली महिला से कि ऐसी गन्दी हरकत
रायपुर। पंडरी के कृष्णा अपार्टमेंट में आधी रात को शराब के नशे में युवतियों ने जमकर उत्पात मचाया। युवतियों के कपड़े भी आपत्तिजनक थे। इसका विरोध करने पर पड़ोस में रहने वाली महिला से युवतियों ने मारपीट की। इसकी सूचना मिलने पर पंडरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवतियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक एलआईसी कॉलोनी स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में जेल एम्पोरियम की प्रभारी मोनिका अपने परिवार के साथ रहती हैं। रात करीब 12.30 बजे उनके सामने वाले फ्लैट में रहने वाली लालदिनी मोई मैरीना क्रिस्ट्री के घर कुछ युवतियां पहुंची। सभी शराब के नशे में धुत थे। उनके कपड़े भी आपत्तिजनक थे।
उस दौरान मोनिका अपने कूलर में पानी भर रही थी। उनमें से एक युवती ने मोनिका की ओर बढ़ी और अंग्रेजी में कुछ बोलने लगी। इसका मोनिका ने विरोध किया। भीतर से लालदिनी निकली। इसके बाद सभी युवतियों ने मोनिका को गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। अंग्रेजी में अश्लील गालियां देते हुए चिल्लाने लगी। इससे अपार्टमेंट के अन्य लोग भी पहुंच गए। इसके बाद भी युवतियों का उत्पात मचाना जारी रहा। माहौल बिगडऩे लगा, तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही रात में पंडरी पुलिस की टीम पहुंची। सभी युवतियों को पकडक़र थाने लाया गया। मोनिका की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धमकी और गाली-गालौज करने का अपराध दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि सभी युवतियां स्पा और ब्यूटी पार्लर में काम करती हैं और रात में शराब पीकर हंगामा करती हैं। आसपास के लोग भी परेशान रहते हैं।
Published on:
12 May 2019 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
