
तब्लीगी जमात में शामिल युवक ने डाक्टरों पर थूका, दो दिन से कर रहा परेशान फिर उसके इलाज में जुटे चिकित्साकर्मी
रायपुर. तब्लीगी जमात में शामिल एक युवक डाक्टरों को शनिवार की रात से ही परेशान कर रहा है। उनके साथ बदतमीजी करने के साथ ही उसे उटपटांग मांग कर रहा है। इस सब के बावजूद चिकित्साकर्मी अपने धैर्य कर परिचय देते हुए उसके साथ किसी भी तरह का भेद-भाव नहीं कर रहे हैं। मेडिकल स्टाफ ने उसे समझाने के साथ ही इसकी सुचना अपने आला अधिकारियों को भी दी है।
डॉक्टरों के साथ की बदतमीजी
सांसद सुनील सोनी ने इस मामले में कहा है कि जमाती किशोर शनिवार की रात से ही डॉक्टरों को परेशान कर रहा है। उसने डॉक्टरों के साथ जो हरकतें की हैं मैं बता नहीं सकता। मैंने निदेशक को कहा है कि राज्य सरकार को इसकी सूचना दें। पत्रिका से बातचीत में खुद डॉक्टरों ने युवक द्वारा की गई हरकतों के बारे में बताया। मगर, यह भी कहा कि उसे और उसके पिता को समझाईश दी गई है।
एम्स ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को भी दी है। गौरतलब है कि ऐसी ही घटनाएं देश के दूसरा राज्यों में समुदाय विशेष के कोरोना पॉजिटिव और संदिग्धों ने मेडिकल स्टाफ के साथ की हैं। यह अपराध है। बावजूद इसके एम्स के डॉक्टर युवक की जान बचाने से पीछे नहीं हट रहे। न ही इन्होंने कोई विरोध किया। पत्रिका ने ही बताया था कि युवक दिल्ली के मरकज में भले ही शामिल न हुआ हो मगर, उसके पिता ने उसे जमात में भेजने का निर्णय लिया था।
डीपीजी को निर्देश, तबलीगियों को खोजें
उच्च सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार तबलीगी जमात को लेकर खासी सख्त है, क्योंकि देश में तीन हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों में इनकी संख्या एक हजार पार हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों के डीजीपी को तबलीगी जमात के लोगों से पूछताछ करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही जल्द से जल्द उन लोगों का पता लगाने कहा है जो मार्च 2020 में हुए मरकज का हिस्सा थे।
दिल्ली से लौटने वाले क्वारंटाइन में
राज्य में दिल्ली के तबलीगी जमात मुख्यालय के आस-पास से गुजरने वाले 159 लोगों की पहचान छह दिन पहले ही हो चुकी है। इन सभी को होम क्वारंटाइन किया गया था, मगर कोरबा में 16 वर्षीय किशोर के पॉजिटिव आने के बाद सभी 159 लोगों को अब सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में दाखिल करवा दिया गया। रविवार को सभी जिलों में यह कवायद चली। इनका कोरोना टेस्ट भी होगा।
Published on:
05 Apr 2020 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
