20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्टाग्राम पर युवक करता था चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड , फिर ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में

चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीर अपराध माना गया है। स्थानीय पुलिस भी बच्चों की अश्लील चित्र या वीडियो से संबंधित सामग्री सामने पर कठोर कार्रवाई करती है। पुलिस ने लोगों से चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित किसी भी अपराध की जानकारी बिना देरी किए देने को कहा है। ताकि दोषी पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सके।

less than 1 minute read
Google source verification
insta.jpg

कोरबा। इंटरनेट में मुफ्त में प्राप्त होने वाली पोर्नोग्राफी के चलते आज के समय में युवा बर्बाद हो रहे हैं। लगातार यौन अपराधों में इजाफा हुआ है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला कोरबा में जहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर अश्लीलता फैला रखी थी। युवक इंस्टग्राम पर अश्लील वीडियो पोस्ट कर रहा था और इतना ही नहीं उसने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो भी अपलोड किये थे।

पुलिस ने बताया कि मार्च, 2022 में नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की ओर से कोरबा पुलिस को साइबर अपराध से संबंधित एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें अभिजीत राखोंडे नाम के युवक द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट से चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से संबंधित सामग्री को अपलोड किया गया था। अपलोड की गई सामग्री की सीडी कोरबा पुलिस को भेजी गई थी।

इसके आधार पर पुलिस ने अभिजीत के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 और 67 सी के तहत केस दर्ज किया था। मामले की जांच चल रही थी। पुलिस ने घेराबंदी करके अभिजीत राखोंडे उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एलआईजी 153 शिवाजी नगर कोरबा का रहने वाला है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो अपलोड करने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीर अपराध माना गया है। इसकी समीक्षा राष्ट्रीयस्तर पर नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरे नई दिल्ली करती है। स्थानीय पुलिस भी बच्चों की अश्लील चित्र या वीडियो से संबंधित सामग्री सामने पर कठोर कार्रवाई करती है। पुलिस ने लोगों से चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित किसी भी अपराध की जानकारी बिना देरी किए देने को कहा है। ताकि दोषी पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सके।