
भैया की खराब थी तबीयत, मौके का फायदा उठाकर भाई- भतीजे ने की ये बड़ी चालाकी, केस दर्ज
रायपुर । राजधानी के समता कॉलोनी निवासी कारोबारी की तबीयत खराब होने पर उसके भाई और भतीजे ने फर्जी दस्तावेज बनाकर पॉवर ऑफ अटार्नी अपने नाम कर ली। पॉवर ऑफ अटार्नी अपने नाम करने के बाद आरोपियों ने 60 लाख का लोन कारोबारी के नाम लिया और अपने कारोबार में उसका इस्तेमाल किया।
कारोबारी की पत्नी को पूरे मामले की जानकारी हुई, तो उसने आरोपियों की शिकायत पुलिस में की। एक साल तक केस की जांच करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आजाद चौक पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपियों का नाम पुलिस अधिकारियों द्वारा विनोद सलूजा और आदित्य सलूजा बताया जा रहा है।
आजाद चौक पुलिस के अनुसार आरोपी कारोबारियों के खिलाफ समता कॉलोनी निवासी कारोबारी प्रमोद सलूजा की पत्नी पिंकी सलूजा ने की है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि 1 जनवरी 2017 को उसके कारोबारी पति को हार्ट अटैक आया था। इस बात का फायदा उठाते हुए देवर विनोद सलूजा और जेठ के बेटे आदित्य सलूजा ने कारोबारी प्रमोद सलूजा को कारोबार से बाहर कर दिया।
आरोपियों ने दबाव बनाने के लिए कारोबारी से मारपीट की और 30 हजार रुपए पीडि़तों के परिवार को देने की बात कहते पूरा कारोबार का खुद संचालन करने लगे। आरोपियों द्वारा लगातार प्रताडि़त होने पर कारोबारी की पत्नी ने जब बैंक संबंधित सभी दस्तावेज निकाले तो पता चला कि आरोपियों ने पति को बिना बताए 2006 में 60 लाख का लोन लिया था। जो अभी तक चल रहा है।
आरोपियो की मनमानी से परेशान होकर पीडि़ता पिंकी सलूजा ने पंडरी, मौदहापारा और पुलिस महकमें के वरिष्ठ अधिकारियों को नवंबर 2018 में शिकायत की। शिकायत के 15 महीने बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आजाद चौक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बेटी को फंसाने का लगाया आरोप
पीडि़त पिंकी सलूजा ने पत्रिका को बताया कि आरोपियों ने दबाव बनाने के लिए उनकी बेटी के खिलाफ मौदहापारा थाना में कार्रवाई की। आरोपियों की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट के खिलाफ केस दर्ज किया था। पिंकी सलूजा ने आरोपियों द्वारा रसूख का इस्तेमाल करके केस में दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
वर्जन
पीडि़ता पिंकी सलूजा ने देवर विनोद सलूजा और भतीजे आदित्य सलूजा पर झूठे दस्तावेज तैयार करके पॉवर ऑफ अटार्नी और लोन लेने का आरोप लगाया है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके जांच की जा रही है।
के.के. बाजपेयी, निरीक्षक, आजाद चौक
Published on:
08 Feb 2020 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
