
सफेद शर्ट में छोटा भाई व काल शर्ट वाला युवक आरोपी
Raipur Murder case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती रात एक भाई ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद मां को वीडियो कॉल कर भाई के हत्या की सूचना दी। (CG Crime news) वारदात के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने आरोपी पियूष झा को गिरफ्तार कर लिया। विधानसभा पुलिस केस दर्ज कर मामले की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार रिंगरोड नंबर 3 स्थित सैफायर ग्रीन फेस 2 निवासी आरोपी बड़ा भाई पियूष झा ने अपने छोटे भाई को गोली मारकर की हत्या। हत्या के बाद आरोपी ने अपनी मां को वीडियो कॉल करके छोटे भाई पराग झा की हत्या की सूचना दी। जिसके बाद आरोपी पियूष झा गन लेकर मौके से फरार हो गया। खबर मिलते ही पुलिस ने तड़के सुबह 4 बजे आरोपी को घेराबंदी कर दबोचा।
बताया जा रहा है कि आरोपी पियूष झा शराब का आदी था। उसे हमेशा शराब पीने के लिए मना करता। जिसके चलते आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था। वहीं इससे छुटकारा पाने के लिए आरोपी ने अपने ही छोटे भाई की बड़ी बेहरमी से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Published on:
26 Feb 2024 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
