25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आपके काम को मिलेगी नई पहचान, पत्रिका 40 अंडर 40 के लिए आज ही यहां करें Apply

Raipur News: आपने अपने ज्ञान, हुनर और खूबियों के साथ समाज की बेहतरी और बदलाव के लिए काम किया है तो आपके लिए विशेष पहचान बनाने का यह सुनहरा अवसर है।

less than 1 minute read
Google source verification
Your work will get new recognition in magazine 40 under 40

अब आपके काम को मिलेगी नई पहचान, पत्रिका 40 अंडर 40 के लिए आज ही यहां करें Apply

रायपुर पत्रिका @ ताबीर हुसैन। Chhattisgarh News: आपने अपने ज्ञान, हुनर और खूबियों के साथ समाज की बेहतरी और बदलाव के लिए काम किया है तो आपके लिए विशेष पहचान बनाने का यह सुनहरा अवसर है।

आज ही 'पत्रिका 40 अंडर 40' पावर लिस्ट के तीसरे संस्करण के लिए अपनी एंट्री भेज देवें। इस पावर लिस्ट में निर्धारित श्रेणियों के तहत 40 वर्ष तक के आयु वाले 40 प्रतिभाशाली युवाओं का चयन किया जाता है। एक श्रेणी में एक आवेदन ही मान्य है। आवेदन स्वयं के लिए या किसी अन्य की तरफ से भी किया जा सकता है। पावर लिस्ट के अब तक दो सालाना संस्करणों में छत्तीसगढ़ से 80 (40-40) अचीवर्स का चयन किया जा चुका है। इन अचीवर्स को पत्रिका के साथ राज्य के विकास से जुड़ी प्रक्रिया में भागीदार बनने और पत्रिका मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्म्स से देश-दुनिया में रीडर्स व यूजर्स के बड़े वर्ग तक पहुंचने का मौका मिला है।

यह भी पढ़े: CG Vyapam : छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक अपेक्स में निकली बम्पर वैकेंसी, असिस्टेंट मैनेजर समेत 407 पदों पर होगी भर्ती...देखें डिटेल्स

आवेदन के लिए 18 श्रेणी

1. प्रशासनिक सेवा
2. रिसर्च/इनोवेशन
3. समाजसेवा/ जनकल्याण/एनजीओ
4. प्रोफेशनल्स/मैनेजमेंट स्किल
5. साहित्य/ कला/ संस्कृति
6. ऊर्जा/पर्यावरण
7. एंटरटेनमेंट/फैशन
8. हेल्थकेयर
9. शिक्षा
10. कृषि/ग्रामीण व्यवसाय
11. स्पोर्ट्स/ई-गेमिंग
12. सैन्यकर्मी/रक्षा सेवा/पदक विजेता
13. सोशल मीडिया/ मीडिया
14. एंटरप्रेन्योर/डिजिटल एंटरप्रेन्योर/ई-बिजनेस
15. महिला उत्थान
16. मार्केटिंग/एडवरटाइजिंग
17. फूड/ट्रेवल/ टूरिज्म
18. साइंस/ टेक्नोलॉजी

ऐसे भेजें एंट्री

छत्तीसगढ़ से संबंधित आवेदक मोबाइल के कैमरे से क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। यहां नियम व शर्तें भी देखी जा सकती हैं। निर्धारित श्रेणी में प्रविष्टि 22 अक्टूबर 2023 तक भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ई-मेल tabir.hussain @in.patrika.com या वॉट्सऐप नंबर 9806542400 पर संपर्क करें।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: इस दिन छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे राहुल गांधी व खरगे, आमसभा को करेंगे संबोधित