Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार सुबह शराब भट्टी में अचानक एंबुलेंस पहुंच गई। अचानक एम्बुलेंस पहुँचने से शराबियो में मचा अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, एंबुलेंस शराब के नशे में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने पहुंची थी। शराब आहता में काम करने वाला युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। युवक शराब के नशे में गिरकर घायल हुआ था। गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। मामला रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना का मामला है।