20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े पर्दे पर दिखेगा यूट्यूबर अमलेश का रोमांटिक और एक्शन अवतार

सतीश जैन कृत ले सुरु होगे मया के कहानी और मनीष मानिकपुरी कृत गुईयां में कर रहे लीड रोल

less than 1 minute read
Google source verification
बड़े पर्दे पर दिखेगा यूट्यूबर अमलेश का रोमांटिक और एक्शन अवतार

दल्लीराजहरा के बरसाटोला में शूटिंग के दौरान दूसरे क्रम पर अमलेश नागेश, गमछे में अभिनेता पूरण किरी और टोपी पहने निर्देशक मनीष मानिकपुरी।

दल्लीराजहरा से लौटकर
ताबीर हुसैन @ रायपुर.
सोशल मीडिया जादू की छड़ी की तरह है। अगर आपका कंटेंट लोगों को पसंद आ गया तो आप स्टार हो सकते हैं। मोबाइल से निकलकर बड़े पर्देे पर भी मौका मिल सकता है। इसका ताजा उदाहरण हैं कॉमेडियन और यूट्यूबर अमलेश नागेश। सीजी की विंस के जरिए उन्होंने इतनी शोहरत हासिल कर ली कि सतीश जैन जैसे बड़े डायरेक्टर ने उन्हें अपनी फिल्म ले सुरु होगे मया के कहानी का लीड एक्टर कास्ट कर लिया। इतना ही नहीं अमलेश की लिखी कहानी पर छत्तीसगढ़ी फिल्म गुईयां भी बन रही है। इसकी शूटिंग दल्लीराजहरा में चल रही है। इसे मनीष मानिकपुरी ने निर्देशित किया है। जैन की फिल्म में वे रोमांस करते नजर आएंगे, वहीं मनीष की फिल्म में उनका एक्शन अवतार नजर आएगा। इस मूवी को मोहित साहू प्रोड्यूस कर रहे हैं।

दसवीं तक ही पढ़ पाए

अमलेश ने बताया, मुझे पढ़ाई में रुचि कम थी। इसलिए मैं दसवीं तक ही पढ़ा। 2009 में मैंने स्टुडियो संभाला। वहीं से मैंने वीडियो शूटिंग और एडिटिंग में ग्रिप पकड़ी। ले सुरु होगे मया के कहानी पर कहा- सतीश सर ने मुझे एप्रोच किया और फिल्म का ऑफर दिया। मैं डर गया था। लेकिन उत्साहित भी था। मुझे खुद पर भरोसा नहीं था। लेकिन सर ने मुझे अभिनय में मांझ दिया।

शॉर्ट फिल्म बनाना चाहता था

गुईयां की कहानी कब लिखी, इस पर बोले- मैं यूट्यूब के लिए शॉर्ट फिल्म बनाना चाहता था लेकिन लोग मुझे कॉमेडी में पसंद करते थे इसलिए नहीं बनाया। मेरे मित्र जैक की सलाह पर हमने मोहित सर से बात की। उन्हें कहानी पसंद आई। उन्होंने मनीष सर से मिलवाया। मनीष सर ने मुझे कहा कि इसे फिल्मी रूप से देना होगा। मैंने उन्हें कहानी सौंपी और उन्होंने इसे संवार दिया।