18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह का निधन, लिवर में संक्रमण का चल रहा था इलाज

Yudhvir Singh Judev: जशपुर राजघराने के छोटे बेटे और भाजपा के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव (Yudhvir Singh Judev) का सोमवार तड़के निधन हो गया। बेंगलूरु के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

less than 1 minute read
Google source verification
yudhvir_singh_judev_news.jpg

भाजपा के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह का निधन, लिवर में संक्रमण का चल रहा था इलाज

रायपुर. Yudhvir Singh Judev: जशपुर राजघराने के छोटे बेटे और भाजपा के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव (Former BJP MLA Yudhvir Singh Judev) का सोमवार तड़के निधन हो गया। बेंगलूरु के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे बीते कई दिनों से अस्वस्थ थे। लिवर और किडनी में संक्रमण के बाद उनका उपचार चल रहा था।

युद्धवीर सिंह जूदेव की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रायपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, मगर यहां से उन्हें एयरलिफ्ट कर बेंगलूरु ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जीवन रक्षक प्रमाणी पर रखा गया था, डॉक्टर लगातार उनके स्वस्थ पर नजर रख रहे थे।

मगर, परिजनों के कहने पर उनकी इसी स्थिति में शिफ्टिंग का निर्णय लिया गया। युद्धवीर चंद्रपुर सीट से लगातार 2 बार के विधायक रहे हैं। विधानसभा चुनाव 2018 में उनकी पत्नी संयोगिता सिंह को टिकट दी गई थी, मगर भाजपा की हार हुई।