20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो चोरियों के आरोपी माल सहित गिरफ्तार

गौहरगंज पुलिस ने किया खुलासा, चोरी गई कार भी बरामद।

less than 1 minute read
Google source verification
दो चोरियों के आरोपी माल सहित गिरफ्तार

दो चोरियों के आरोपी माल सहित गिरफ्तार

रायसेन. गोहरगंज थाना अंतर्गत बीते दिनों हुई सिलसिलेवार दो चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चोर सहित चोरी गया माल बरामद किया है। थाना प्रभारी आरके चौधरी ने बताया कि पांच-छह अगस्त की दरमियानी रात कस्बा गौहरगंज में चोरों ने एक ही रात में दो घटनाओं को अंजाम दिाय था। चोरों ने राहुल साहू की दुकान का ताला तोडकऱ अचार की गुठलियों से भरी 6 बोरियां चोरी कीं। उसी रात अजीज खान के घर के सामने खड़ी कार चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने दोनो चोरियों के प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।
एसडीओपी औबेदुल्लागंज विकास पाण्डे के निर्देशन में थाना प्रभारी आरके चौधरी के नेतृत्व में टीमें गठित की। मुखबिरों की जानकारी के आधार पर औबेदुल्लागंज बायपास के पास कार सहित आरोपियों के घूमने की सूचना पर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर कार मे बैठा एक व्यक्ति भाग गया जबकि दूसरे को पुलिस ने कार सहित पकड़ा। पूछने पर उसने अपना नाम धर्मेन्द्र शर्मा तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम सौरभ शर्मा बताया। आरोपी ने अपने साथी सौरभ शर्मा निवासी गौहरगंज के साथ मिलकर कार तथा साहू की दुकान से अचार गुठली चोरी करना कबूल किया। आरोपी के कब्जे से कार सहित 3 बोरी अचार की गुठली कीमती करीब 1.5 लाख रुपए, कार की मास्टर चाबी, औजार, लोहे का सब्बल बरामद किए। आरोपी से अन्य मामलो में पूछताछ जारी है। फरार आरोपी सौरभ शर्मा की तलाश जारी है। एसडीओपी औबेदुल्लागंज विकास पाण्डे के निर्देशन में थाना प्रभारी आरके चौधरी के नेतृत्व में टीमें गठित की। मुखबिरों की जानकारी के आधार पर औबेदुल्लागंज बायपास के पास कार सहित आरोपियों के घूमने की सूचना पर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर कार मे बैठा एक व्यक्ति भाग गया जबकि दूसरे को पुलिस ने कार सहित पकड़ा।
------------------