6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिकायत के बाद भी पुल की छतिग्रस्त रेलिंग को नहीं किया दुरुस्त

राहगीरों की जान से किया जा रहा है खिलवाड़।

2 min read
Google source verification
शिकायत के बाद भी पुल की छतिग्रस्त रेलिंग को नहीं किया दुरुस्त

शिकायत के बाद भी पुल की छतिग्रस्त रेलिंग को नहीं किया दुरुस्त

सलामतपुर. कस्बे के पास घोड़ापछाड़ नदी के पुल की टूटी हुई रेलिंग की मरम्मत नही करके लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। यह पुल भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 के मुख्यमार्ग पर स्थित है। जो कई साल पुराना बताया जाता है। इस पुल की रेलिंग जगह-जगह से टूट गई है। जिम्मेदारों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि रोजाना इस पुल पर से हजारों वाहन गुजरते हैं। इसी रास्ते से होकर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी सहित कई वीआइपी गुजरते हैं। लगभग सौ वर्षों से भी अधिक पुराने पुल की रेलिंग जगह जगह से टूट चुकी है। जब इस पुल पर से कोई भारी वाहन गुजरता है तो पुल कांपने लगता है। इस पुल से होकर भोपाल से विदिशा, सागर, बीना, ललितपुर को जाने वाली यात्री बसें प्रतिदिन गुजरती हैं। कभी भी कोई बड़ी अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। एमपीआरडीसी द्वारा इसकी मरम्मत नहीं करके यहां से गुजरने वाले राहगीरों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही इस पुल की मरम्मत की जाए नहीं तो लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
घोड़ापछाड़ नदी पर बना पुल कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। सलामतपुर के कैलाश गोस्वामी, मयंक साहू, हसन मंसूरी, दीपक अहिरवार ने बताया की पुल बीच में बार बार दरारें आ जाती हैं। जिसमें वाहन का टायर फंस जाता है। उनकी मोटरसाईकिल भी कई बार दरारों में फंस चुकी है। विभाग द्वारा इन दरारों की लीपापोती करके इन्हें छुपा दिया जाता है। लेकिन ये दरारें कुछ दिन में ही फिर से उभर जाती हैं।
इनका कहना है
पुल की रेलिंग तो छतिग्रस्त हो ही गई है। इसके अलावा पुल काफी जर्जर हो चुका है। जिम्मेदार अफसर इस और ध्यान नहीं देकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
रघुवीर मीणा, सरपंच रातातलाई।