
सिलवानी/बरेली। बीते एक सप्ताह से अपने नियमितिकरण की मांग को लेकर धरना दे रहे अतिथि शिक्षकों ने गुरुवार को लोक निर्माण मंत्री रामपाल को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी। अतिथि षिक्षकों ने मंत्री से हाथ जोड़ कर आग्रह किया कि उनकी मांग को पूर्ण किया जाए। ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण उचित ढंग से कर सके। जबकि बरेली में विधायक को ज्ञापन देने पहुंचे अतिथि शिक्षकों के सामने विधायक रामकिसन पटेल ने खुद हाथ जोड़ लिए।
मंत्री से मिलने पहुंचे
सिलवानी के विश्राम ग्रह में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री रामपाल सिंह राजपूत से भेंट करने के लिए बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक पहुंचे। अतिथि शिक्षकों ने लोनिवि मंत्री को 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर नियमित करने की मांग की। इसके अतिरिक्त संलग्न मांग में कहा गया है कि अतिथि शिक्षकों को आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट दी जाए। जिन अतिथि शिक्षकों ने डीएड, बीएड नहीं किया है उन्हे शासन द्वारा नि:शुल्क डीएड, बीएड कराया जाए। विभागीय पात्रता परीक्षा पद वर्गानुसार करा कर सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुजाति एवं अनु. जनजाति वर्ग के लिए 30 प्रतिशत न्यूनतम अंकों में पात्र माना जाए। गुरुजियों के समान अनुभव के 20 अंक बोनस के रूप में प्रदान किए जाएं।
हर वर्ग का तय करें वेतन
जब तक अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता परीक्षा नहीं होती तब तक अतिथि शिक्षकों से 12 माह की सेवाएं ली जाएं, अतिथि शिक्षकों का वेतन वर्ग एक को 18 हजार, वर्ग 2 को 14 हजार तथा वर्ग 3 को 10 हजार प्रतिमाह दिया जाए। वर्तमानमें जो अतिथि शिक्षक जिस पद पर जिस वर्ग पर शालाओं में पदस्थ हैं, उनके पदों के विरुद्ध किसी भी नियमित शिक्षक की पदस्थापना, पदोन्नति, तबादला एवं अतिशेष शिक्षकों के द्वारा न की जाए। इस मौके पर रामबाबू रघुवंशी, अमिता बाजपेई, प्रीतेष चौरसिया, धर्मेंद्र रघुवंशी, देवी सिंह यादव, अवध नारायण धाकड़ सहित बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।
इधर विधायक ने जोड़े हाथ
बरेली। मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक संघ ब्लॉक बाडी के सभी अतिथि शिक्षक और शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर अपनी मांगों को लेकर गणेश मंदिर से प्रदर्शन करते हुए एनएच-१२ पर पहुंचे। जहां से उन्होंने रैली निकाली यह रैली सडकों से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद रामलीला मैदान पर चल रही भारतीय जनता पार्टी की बैठक के बाद अतिथि शिक्षकों ने विधायक रामकिशन पटेल को घेर लिया। उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षकों द्वारा दिये गए ज्ञापन को लेकर विधायक ने कहा कि में आप सभी की आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा।
पूर्व विधायक ने किया समर्थन
उदयपुरा बरेली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भगवानसिंह राजपूत ने अतिथि शिक्षकों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर दिए गए ज्ञापन में अपना समर्थन देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने भी अतिथि शिक्षकों के द्वारा की जा रही मांगों का समर्थन किया।
Published on:
09 Feb 2018 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
