कविता का साथ पाकर मेरी हिम्मत चौगुनी हो गई और हमारा काम तेजी से फैलने लगा। आज हम दोनों स्कूल में ट्रेनिंग देने के साथ नाट्यश्री के ब्रांड नेम से अपना काम कर रहे हैं। छह से बढ़कर आज छह सौ से अधिक स्टूडेंट्स हमारे पास हैं। महाबली नगर कोलार में 2007 में अपना घर लिया। यहां 350 स्टूडेंट्स हैं और शेष स्टूडेंट्स न्यू मार्केट, लालघाटी, चूनाभट्टी, शाहपुरा, ईदगाह आदि हमारे अन्य सेंटर्स पर सीख रहे हैं। पूरे भोपाल में भरतनाट्यम, मोहिनीअट्टम और कुचिपुड़ी तीनों नृत्य एकसाथ हम ही सिखाते हैं। मप्र शासन, मलयाली एसोसिएशन, हिंदू कोलार उत्सव समिति आदि के आयोजनों में भी प्रस्तुति देते हैं। सोहम और स्नोव दोनों बच्चों को भी डांस में परफेक्ट कर रहे हैं। ऐश्वर्या नायर, शालिनी नायर, नंदिता, साक्षी गुप्ता आदि स्टूडेंट्स नेशनल लेवल पर बड़ी प्रस्तुतियां दे चुकी हैं।