8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रायसेन

गंदगी मिलने पर सीइओ को फटकारा, रिकॉर्ड खंगाले

अचानक पहुंचे कमिश्रर ने लगाई जनपद के कर्मचारियों की क्लास

Google source verification

सांची. गुरुवार को संभागायुक्त अचानक सांची के जनपद कार्यालय पहुंचे। कमिश्रर को अचानक सामने देख जनपद के कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। सीइओ बंधु सूर्यवंशी बैठक में शामिल होने रायसेन में थीं। कमिश्रर के पहुंचने की जानकारी मिलते ही सीीइओ सहित तहसीलदार, एसडीएम आदि अधिकारी तुरंत सांची पहुंचे।
इस दौरान कमिश्नर माल सिंह भायडिया ने जनपद के कर्मचारियों से शासन की योजनाओं की जानकारी लेते हुए दस्तावेजों को खंगाला। स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, कन्यादान योजना एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी लेते हुए संबंधित कर्मचारियों की क्लास लगा दी। जनपद कार्यालय परिषर में मौजूद ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर निराकरण करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए।
गंदगी को देखकर हुए नाराज
सीइओ कक्ष में गंदगी देख कमिश्नर ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीइओ बंधु सूर्यवंशी को फटकार लगाते हुए कहा कि जब आपके कक्ष में इतनी गंदगी है, तो क्षेत्र का क्या हाल होगा। जब सीइओ ने कहा कि जनपद में बजट का अभाव है, इसलिए सफाई नहीं हो पाती है। इस पर कमिश्नर और भडक़ गए, उन्होंने सफाई कर्मचारी को हटाने के लिए कहा।
सचिव को करो नोटिस जारी
ग्राम पंचायत बांसखेड़ा सचिव के विरुद्ध मिली शिकायत पर कमिश्नर ने शीघ्र नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कमिश्रर को बताया कि सचिव नसीम अली हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी नहीं देते हैं, आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। आयुक्त ने सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायतों की सूची बुलाकर चेक की तथा लंबित शिकायतों का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बर्बाद हुई फसल की मुआवजा राशि नहीं मिलने की शिकायत की, जिस पर कमिश्रर ने तहसीलदार को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने सीइओ से स्वच्छता अभियान के तहत खरीदी गई सामग्री में गड़बड़ी की शिकायत पर जानकारी मांगी।
———–