
Child labour: भोपाल से सटे रायसेन जिले में आने वाले औद्योगिक नगर मंडीदीप में पुलिस की मदद से राष्ट्रीय बाल संरक्षण विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बाल संरक्षण की टीम ने यहां दो फैक्ट्रियों से वहां पर काम कर रहे 36 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया है। जिन दो कंपनियों से नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया गया है उनमें से एक पारले जी के लिए काम करती है इससे 21 व एक अन्य फैक्ट्री से 15 नाबालिग बच्चों को छुड़ाया गया है।
जानकारी के मुताबिक मंडीदीप स्थित न्यू इंडस्ट्रियल एरिया की एलएम बेकर्सल कंपनी जिसमें की पारले जी बनाया जाता है और जीके इलेक्ट्रिकल्स कंपनी से 36 बाल श्रमिको को रेस्क्यू किया गया है। दोनों ही कंपनियों के बाह बड़े-बड़े बोर्ड में बाल श्रम कराना अपराध है लिखा हुआ था लेकिन कंपनी के अंदर बाल श्रमिकों से काम कराया जा रहा था। सभी बच्चों को रेस्क्यू करने के बाद भोपाल भेजा गया है।
पता चला है कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को एक एनजीओ के माध्यम से बाल श्रमिकों के फैक्ट्रियों में काम करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। बता दें कि मंडीदीप में कई फैक्ट्रियां हैं। ऐसे में आशंका है कि अन्य कई कंपनियों में भी बाल श्रम कराया जाता है। ऐसे में उनके ऊपर भी जांच की जा सकती है।
Updated on:
14 Jun 2024 08:03 pm
Published on:
14 Jun 2024 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
