20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द होगा शुरु चार सड़कों का निर्माण

156 करोड़ों रुपए की लागत से बनेगी 77 किलोमीटर लंबी चार अलग-अलग सड़कें।चार विकासखंडो के ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर आवागमन की सुविधा।एमपीआरडीसी ने टेंडर प्रक्रिया पूरी की, अब ठकेदार से अनुबंध किया जा रहा।

2 min read
Google source verification
photo

जल्द होगा शुरु चार सड़कों का निर्माण,जल्द होगा शुरु चार सड़कों का निर्माण


रायसेन. लंबे समय से जर्जर और क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कों से चार विकासखंडों के दर्जनों ग्रामवासियों को इस समस्या से मुक्ति मिलेगी। क्योंकि १५६ करोड़ ५० लाख रुपए की लागत से करीब ७७ किमी लंबाई की चार सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरु होगा। इसके लिए एमपीआरडीसी ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब ठेकेदार अनुबंध कर वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा। फिर सड़क बनाने का कार्य शुरु किया जाएगा। वहीं एमपीआरडीसी के अधिकारी वर्क ऑर्डर शीघ्र देने की बात कर रहे हैं। लेकिन इन सड़कों का निर्माण पूरा होने में दो वर्ष का समय लग जाएगा। उक्त सड़कों में सात मीटर की चौड़ाई पर डामरीकरण होगा। जबकि दोनों तरफ ढाई-ढाई मीटर के सोल्डर बनेंगे। इन चारों सड़कों के निर्माण का जिम्मा एक पैकेज बनाकर टेंडर के बाद गुजरात की मेसर्स बेलजी रत्नम सरोटिया इंफ्रा लिमिटेड को मिला है।
एमपीआरडीसी से मिली जानकारी के अनुसार रायसेन से चिकलोद तक करीब २५ किलोमीटर लंबी सड़क को ४५ करोड़ ४० लाख रुपए से टू-लेन बनाया जाना है। इसी तरह साढ़े अठारह किलोमीटर लंबा गढ़ी-अहमदरपुर मार्ग रायसेन जिले की सीमा तक ५५ करोड़ ८० लाख रुपए से बनेगा। वहीं औबेदुल्लागंज से प्रमुख पर्यटन स्थल भोजपुर की तरफ जाने वाली चौदह किलोमीटर लंबी सड़क को भी टू-लेन बनाया जा रहा है। इसका निर्माण २५ करोड़ ५५ लाख रुपए की लागत से होगा। चौथी सड़क साढ़े १९ किलोमीटर लंबी अमरावद से भारकच्छ तक २९ करोड़ ७५ लाख रुपए से बनाई जाना है।
चिकलोद सड़क से जुड़े एक दर्जन गांव
रायसेन शहर से चिकलोद जाने वाली २५ किमी लंबी सड़क पर करीब एक दर्जन से ज्यादा गांव बसे हुए हैं। जहां के ग्रामीणों को प्रतिदिन रायसेन-भोपाल आवागमन होता है। मगर पिछले पांच वर्षों से गड्ढों में तब्दील हुई सड़क ने आवाजाही मुश्किल कर दी है। इसी रोड चिकलोद के बाद चौंतीस मील होकर जबलपुर मार्ग और औबेदुल्लागंज की तरफ जाते हुए नर्मदापुरम तक पहुंचा जाता है। रायसेन-विदिशा के लोगों के लिए नर्मदापुरम जाने के लिए यह कम दूरी का रास्ता है।
पर्यटकों की राह होगी आसान
औबेदुल्लागंज से भोजपुर रोड बनने के बाद देश-प्रदेश से भीमबैठिका आने वाले पर्यटकों का भोजपुर तक पहुंचना भी आसान होगा। अभी जगह-जगह गड्ढे और सड़क पर उड़ रही धूल के कारण ज्यादातर पर्यटक भोजपुर नहीं पहुंच पा रहे। कुछ पर्यटक ग्यारह मील से भोजपुर पहुंचते हैं। ऐसे में उन्हें लंबा सफर तय करना पड़ रहा।
दो दर्जन गांवों को होगा फायदा
गढ़ी-अहमदपुर रोड का निर्माण होने के बाद इस मार्ग पर बसे करीब दो दर्जन गांवो की लगभग २० हजार की आबादी को विदिशा तक पहुंचने के लिए सुविधा होगी। वर्तमान में उक्त सड़क गड्ढों से भरी पड़ी है। जिससे लोगों का आवागमन परेशानीदायक बना हुआ है। इस रोड पर दो बड़े पुल सहित पुलियाओं का निर्माण भी होना है। उक्त रोड रायसेन जिले की सीमा तक बनाई जा रही है। इसके बाद का हिस्सा विदिशा जिले में आता है।
यहां भी ग्रामीणों का सफर होगा सुगम
इसी तरह अमरावद से भारकच्छ की सड़क बनने से भी इस मार्ग पर बसे करीब एक दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। भारकच्छ तक बेहतर मार्ग मिलने के बाद उन्हें सीहोर जिले के बकतरा सहित नर्मदापुरम जाने में भी आसानी होगी।
वर्जन
रायसेन जिले की चार सड़कों का एक पैकेज बनाकर इनका निर्माण कराया जा रहा है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी, अब अनुबंध होना है। इसके बाद वर्क
ऑर्डर भी शीघ्र जारी कर दिया जाएगा। ताकि बरसात से पहले काम शुरु हो सके।
एमएच रिजवी, डीएम एमपीआरडीसी भोपाल।