होटलों पर मिली दूषित खाद्य सामग्री

छापामार कार्रवाईः कलेक्टर के आदेश पर स्वास्थ्य अमले ने की एक दर्जन दुकानों पर कार्रवाई...।

less than 1 minute read
Apr 22, 2015
raisen hotels, action
रायसेन।
जहां एक ओर शहर में भारी गर्मी पडऩे लगी है। शादी विवाह का दौर भी चल रहा है। ऐसे में बासा भोजन और दूषित नाश्ता और सड़ेगले फल खाने से लोग बीमार पडऩे लगे हैं। इसीलिए एहतियात बरतने के लिए कलेक्टर जेके जैन के आदेश पर स्वास्थ्य अमले ने शहर की करीबन एक दर्जन दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की। लापरवाह दुकान मालिकों से आइंदा मनमानी व लापरवाही नहीं करने के हिदायत दी है।


बुधवार की शाम नपा के अमला, राजस्व अफसरों ने शहर की चाय, नाश्ता की दुकानों सहित भोजनालयों और फल दुकानों, कोल्ड डिं्रक दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। चैकिंग के दौरान नपा अमले ने छह दुकानों की खाद्य सामग्री का सैंपल भी लिए हैं।


इस अचानक हुई छापेमार कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प सा मचा रहा। अमले ने दूषित खाद्य सामग्री सहित दूषित फल और नाश्ता आदि एक्सपायरी डेट के होने के कारण जब्त किए।


एसडीएम यूएस मरावी, नपा सीएमओ दीपक राय, नायब तहसीलदार रमा काल्वा ने अपने सामने सड़े गले फल जब्त कर नष्ट कराए गए। इसी तरह महामाया चौक स्थित दो होटलों, दो नाश्ते की दुकान और एक भोजनालय पर जांच की गई। इस दौरान एक नाश्ते की होटल से एक्सपायरी डेट नमकीन के पैकेट, पंजाबी ब्राण्ड की पुरानी लस्सी को जब्त किया।
Published on:
22 Apr 2015 11:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर