सांची. भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के बीच शनिवार से शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन सांची स्टेशन से होकर गुजरी। इस ट्रेन को देखने स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ी। कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकास शाहवाल भी ट्रेन देखने पहुंचे। ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
ट्रेन सांची से शाम 4.45 बजे दिल्ली की तरफ र धड़धड़ाती हुई गुजरी। जिसे देखने बड़ी संख्या में नगर के लोग भी स्टेशन पहुंचे। पहले इस ट्रेन को सांची स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया था, लेकिन बाद में यह निरस्त कर दिया। जिससे लोगों में मायूसी है।
उल्लेखनीय है कि सांची स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग नगर के स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे हैं। यहां कोरोना काल से पहले आठ ट्रेनों के स्टॉपेज थे,्र लेकिन कोरोना के समय में लॉक डाउन के दौरान ट्रेनों के स्टॉपेज बंद कर दिए गए थे, तब से अभी तक फिर केवल दो ट्रेनों के स्टॉपेज ही शुरू किए गए हैं। जिससे सांची के अलावा रायसेन, सलामतपुर, दीवानगंज सहित आस-पास के लोगों को सांची स्टेशन से ट्रेन की सुविधा नहीं मिल रही है। लोग कहीं बाहर जाने के लिए विदिशा या भोपाल स्टेशन से ट्रेन पकडऩे को मजबूर हैं। स्थानीय लोग कई बार रेलवे के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन, आवेदन देकर सांची स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉप बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। सांची के साथ जिले के औबेदुल्लागंज स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज बंद किया था, उस स्टेशन को तो बंद ही कर दिया था।