
एक माह में 04 से 16 हो गए डेंगू के मरीज, मलेरिया के मरीज भी बढ़े
रायसेन. जिले में मौसम का असर फसलों पर अच्छा तो लोगों की सेहत पर खास बुरा हो रहा है। बीते माह की तुलना में मलेरिया के साथ डेंगू के मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। चिकुनगुनिया का असर भी दिखाई दे रहा है। दूसरी ओर वायरल फीवर के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। हालांकि बीते चार दिन से बारिश का माहौल बना हुआ है, लेकिन बीच में तेज धूप निकलने से सर्द और गर्म के कारण सर्दी जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं। कुल मिलाकर मौसम सेहत पर गहरा असर कर रहा है। लगभग हर घर में बीमार नजर आ रहे हैं। अस्पताल में ओपीडी 800 के आस-पास चल रही है। निजी अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। इनमें बच्चों की संख्या में खासी है। जो सर्दी जुकाम के साथ बुखार का शिकार हो रहे हैं।
चार गुना बढ़ गए डेंगू के मरीज
गंदगी में पनपने वाले मच्छरों के काटने से मलेरिया तो साफ पानी में पनपने वाले मच्छरों के काटने से डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का आतंक है। परिणाम स्वरूप में बीते एक माह में जिले में मलेरिया और डूंगे के मरीज तीन से चार गुना बढ़ गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रियंबदा गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में मलेरिया के 30, डेंगू के 16 तथा चिकुनगुनिया के 02 मरीज मिले हैं। जबकि एक माह पहले जिले में मलेरिया के कुल 11, डेंगू के 04 मरीज थे। 60 सेंपल लैब में जांच के लिए लगे हैं।
तापमान और गंदगी बन रहे कारण
कभी बारिश तो कभी धूप के चलते तापमान में उतार चढ़ाव हो रहा है। सर्द गर्म के इस मौसम में बीमारियां फैल रही हैं। इसके अलावा जहां-तहां फैली गंदगी। खली प्लाटों, गड्ढों में भरे पानी और इसमें सड़ते कचरे में मच्छर पनप रहे हैं। जो मलेरिया और डेंगू जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन रहे हैं। डेंगू या मलेरिया के लक्षण मच्छर के काटने से शुरू हो सकते हैं। मलेरिया और डेंगू के बीच कई सामान्य लक्षण और कारण हैं, लेकिन कई अंतर भी हैं।
इन लक्षणों पर करें गौर
मलेरिया होने पर ऊपरी बाएं पेट में दर्द, बिना खाए पेट भरा हुआ महसूस होना, थकान, शरीर का तापमान बढऩा और फिर ठंड लगना प्रमुख लक्षण हैं। जबकि डेंगू होने पर शरीर पर चकत्ते, आंखों के पीछे दर्द, सूजन, तेज सिरदर्द होता है। इसे गंभीर होने से पहले डॉक्टर से जांच कराना जरूरी है। वरना यह जानलेवा भी हो सकता है।
ेये करें बचाव के उपाय
(डॉ. एमएल अहिरवार के मुताबिक)
जितना हो सके अपनी बाहों और पैरों को ढकें।
मच्छरों को अपने शरीर तक आसान पहुंच न दें।
लंबी पैंट और शर्ट पहनना बेहतर है।
जहां मलेरिया और डेंगू के मरीज हों, वहां जाने से बचें।
खिड़कियों और दरवाजों पर मच्दर जाली लगाएं।
अपने आस-पास को साफ़ और स्वच्छ रखें।
-------------
Published on:
09 Sept 2023 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
