24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरे क्षेत्र में दुर्गा पूजा की धूम, सजी झांकी और पंडाल

कोरोना काल के इस शारदीय नवरात्र में नगर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर देवी प्रतिमाओं की स्थापना की गई हैं

2 min read
Google source verification
पूरे क्षेत्र में दुर्गा पूजा की धूम, सजी झांकी और पंडाल

पूरे क्षेत्र में दुर्गा पूजा की धूम, सजी झांकी और पंडाल

थालादिघावन. गांव का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो चुका है। चारों तरफ माता रानी के जयकारे गूंज रहे हैं। भक्तजन माता रानी से इस वैश्विक महामारी से मुक्ति का वरदान भी मांग रहे हैं। कोरोना काल के इस शारदीय नवरात्र में नगर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर देवी प्रतिमाओं की स्थापना की गई हैं।
समितियों ने माता रानी की झांकी को मनोहारी स्वरुप दिया हैं। वैसे तो नवरात्र के पहले दिन से ही पांडालों और मंदिरों में धूमधाम से आरती-पूजन का दौर शुरू हो गया है। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं। पूजा पंडालों में शाम होते ही प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी है। पूजा पंडालों में कोरोना गाइडलाइन का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। हर आने वाले श्रद्घालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। आसपास के गांव के लोग भी दर्शन करने के लिए शाम होते ही गांव में आ रहे हैं।

चुुनरी यात्रा निकली
बेगमगंज. नगर में ईश्वर नगर चुरक्का से सिद्ध स्थल कोहनिया झिरिया माता मंदिर तक वार्डवासियों ने भव्य चुनरी यात्रा निकाली। चुनरी यात्रा ईश्वर नगर से कॉलेज प्रांगण होते हुए, ग्राम सोठिया, मानपुर, ढिमरोली, कोहनिया से सिद्ध स्थल झिरिया मंदिर तक पहुंची। चुनरी यात्रा का ग्रामों में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर श्रद्धालु माता-बहनों ने जय माता दी के जयकारों के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद विधिवत रूप से माता रानी को चुनरी चढ़ाई गई।

निकाली झंडा यात्रा, मंदिर पहुंचकर मां को चढ़ाए झंडे

नरवर. कस्बा सांचेत स्थित मां हिंगलाज शक्तिपीठ पर मां भगवती को श्री काल भैरव मित्र मंडली सांचेत द्वारा भव्य झंडा यात्रा निकाली गई। यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए सबसे पहले श्रीराम जानकी मंदिर, मां खेड़ापति माता जी का मंदिर और इसके बाद मां हिंगलाज माता मंदिर पहुंची। यहां पर माता जी को झंडा चढ़ा कर मंगल की कामना की गई। नवरात्र महोत्सव के तहत इस अवसर पर दूर-दूर से श्रद्धालु माता को झंडा चढ़ाने पहुंचते हैं। इसी क्रम में कस्बा सांचेत निवासियों और आसपास के क्षेत्रवासियों की ओर से माता के दरबार में झंडा चढ़ाकर प्रार्थना की गई।

फूलों से सजाया मां शक्ति स्वरूपा का दरबार
नरवर. कस्बा सांचेत में दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की झांकी देखने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। आकर्षक झांकियों में की गई विद्युत की सजावट लोगों का मन मोह रही है। कस्बा में सजी पांच झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र हैं। मां खेड़ापति माता मढ़ में खेड़ापति युवा समिति द्वारा आकर्षक झांकी की सजावट की गई है। वहीं श्रीराम जानकी मंदिर पर भारत माता की झांकी को समिति द्वारा मंदिर के रूप में सजाया गया है। मां खेड़ापति माता मंदिर में नवदुर्गा पूजा समिति प्रतिदिन भजन-कीर्तन करवा रही है। झांकियां स्थापित करने वाली समितियों द्वारा जगह-जगह प्रसाद वितरण किया जा रहा है।