21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायसेन

रस्सी और सेल्फॉस की गोलियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान

मचा हडक़ंप, समर्थन मूल्य पर बेचे गेहूं का पूरा भुगतान नहीं मिलने से था परेशान।

Google source verification

रायसेन. जिला मुख्यालय पर मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान उस समय हंगामा मच गया जब एक किसान हाथ में रस्सी और सेल्फॉस की डब्बी लेकर पहुंचा और हंगामा खड़ा कर दिया। किसान रस्सी लेकर नीम के पेड़ पर चढकऱ आत्हत्या करने की धमकी दे रहा था। कभी पेड़ पर चढऩे का प्रयास करता तो कभी डब्बी खोलकर गोलियां खाने की धमकी देता। यह देख मौके पर पहुंचे डिप्टी कलेक्टर मसूद अहमद ने उसे किसी तरह समझाया और कलेक्टर अरविंद दुबे के पास ले गए। जहां दुबे ने उसकी समस्या को सुना और संबंधित अधिकारियों को फोन कर तत्काल किसान का भुगतान कराने के निर्देश दिए।
दरअसल ग्राम माखनी के किसान प्रदीप लोधी ने अपना 300 क्विंटल गेहूं समर्थन खरीदी केंद्र सावित्री वेयर हाउस सेवा सहकारी संस्था रायसेन को बेचा था। इसमें से किसान के खाते में लगभग 150 क्विटल गेहंू के पैसे आ चुके हं,ै लेकिन अभी भी 145 क्विटल गेंहू का पैसा नहीं आया है। जिसके लिए किसान परेशान हो रहा है। कई बार बैंक के चक्कर लगाने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ तो मंगलवार को उसने कलेक्ट्रेट पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। इससे पहले उसने कई बार कलेक्टर से मिलने की कोशिश की, लेकिन निचले अधिकारियों ने उसे मिलने नहीं दिया, जिससे उसने यह कदम उठाया।
उल्लेखनीय है कि सावित्री वेयर हाउस शुरुआत से ही चर्चा में रहा है। इस वेयर हाउस पर बड़ी मात्रा में गेहूं भीगा था, जिसकी जिम्मेदारी सम्बंधित समर्थन मूल्य खरीद केंद्र और वेयर हाउस संचालक की है, लेकिन अब किसानों का भुगतान रोककर सेवा सहकारी संस्था के प्रबन्धक प्रतिपूर्ति करना चाहते हैं। हालांकि कलेक्टर ने खरीदी केंद्र और नान के अधिकारियों को तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।
इनका कहना है
मेरे गेहूं तुले हुए 3 महीने हो गए, अभी तक पैसे नहीं आए। कलेक्टर से मिलने की कोशिश की, लेकिन मिलने नहीं देते। मुझे कर्जदार परेशान कर रहे हैं। धान की बोबनी भी करना है। पैसे के लिए परेशान हूं। वेयर हाउस का गेहूं सड़ गया तो इसमें हम क्या करें।
प्रदीप लोधी, किसान ग्राम माखनी

माखनी के किसान भुगतान के लिए परेशान हैं। हम उसकी जांच करा रहे हैं। जल्द निराकरण कराएंगे। किसान का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।
अरविंद दुबे, कलेक्टर
——————-