21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेखौफ  दौड़ते डंपर, हादसों को दावत

 सिलवानी. नगर से गुजरने वाले गैरतगंज गाडरवारा राजमार्ग 44 एवं सागर से बरेली राजमार्ग 15 पर इन दिनों रेत से भरे डंपर बेखौफ   होकर रफ्तार से निकल रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

praveen praveen

Nov 04, 2016

highways, dumper

highways, dumper

सिलवानी. नगर से गुजरने वाले गैरतगंज गाडरवारा राजमार्ग 44 एवं सागर से बरेली राजमार्ग 15 पर इन दिनों रेत से भरे डंपर बेखौफ होकर रफ्तार से निकल रहे हैं।
नगर की सड़कों पर भीड़ भाड़ होने से इन अंधी रफ्तार से दौड़ रहे ये डंपर दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं, तो कई बार इन डंपरों से होने वाली दुर्घटनाओं का शिकार होकर लोग अपनी जान गवां चुके हैं। केवल नगर में ही नहीं डंपरों का खौफ नगर से बाहर भी रहता है। विशेषकर जमुनिया घाटी पर दौड़ते डंपर कई बार दुर्घटनाओं का कारण बन चुके हैं।


घाट पर छोड़ देते हैं पत्थर

इन डंपरों में इतनी ओवर लोड रेत होती है कि जमुनिया घाट नहीं चढ़ पाते हैं जिससे क्लीनर वाहन के पीछे पत्थर लेकर चलता है और टेक लगाकर धीरे-धीरे घाट को चढ़ाया जाता है। कई बार ऐसे में वाहन लौटने का खतरा बना रहता है इसके बाबजूद भी ओवरलोड वाहन चालक अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हंै। वहीं पीछे टेक के लिए लगाए गए पत्थर मुख्य सड़क पर छोड़ कर आगे निकल जाते हैं इससे अक्सर बाइक एवं अन्य वाहन चालक सड़क पर पड़े हुए पत्थरों से दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।


बढ़ रहे चालकों के हौसले

वहीं स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसके चलते इन डंपरों द्वारा कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं जानवरों को टक्कर मार कर अपना निशाना बनाया, लेकिन फिर भी इन डंपरों की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है। इन डंपर चालकों के हौसले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हंै। जिला माइनिंग विभाग द्वारा इन ओवरलोड रेत से भरे डंपरों के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है। जिला माइनिंग विभाग की भी इन डंपर मालिकों के ऊपर दया दृष्टि नजर आती है। स्थानीय नगरवासियों ने सिलवानी नगर के मुख्य सड़क से गुजर रहे ओवर लोड डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इससे दुर्घटना पर ब्रेक लग सके। नगर में डंपरों की रफ्तार कम करने मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है।


जरूरत है बाइपास की

नगर के बजरंग चौराहे से तहसील कालोनी मार्ग तक राजमार्ग पर दिन भर वाहनों की रेलमपेल लगी रहती है, इससे वाहन चालकों सहित पैदल चलने वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ओवर लोड डंपर काफी तेज गति से निकलते हैं। दिन भर सड़कों पर धूल उड़ती है इससे दो पहिया वाहन चालकों एवं पैदल चलने वालों को काफी परेशानी होती है। आंखों में धूल भर जाने से कुछ भी नहीं दिखता है इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इन तमाम समस्याओं से नगर के लोगों को निजाद दिलाने के लिए नागरिकों ने बेगवां कलां से जुनियापुल तक बायपास मार्ग बनाने की मांग की है। लोग यह मांग लंबे समय से कर रहे हैं। लेकि जनप्रतिनिधियों ने इस ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया है। जबकि साल दर साल वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है।

ये भी पढ़ें

image