28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने-चांदी से भरी बोरी छोड़कर भागे बदमाश, देखकर दंग रह गए लोग

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक बड़ी घटना हो गई है, जिसमें पुलिस को देखकर आनन फानन में बदमाश सोने-चांदी से भरी बोरी ही छोड़कर भाग गए। सोने-चांदी के जेवरों से भरी बोरी देखकर लोग दंग रह गए, क्योंकि लोगों ने कभी इतना सोना-चांदी एक साथ नहीं देखा था।

2 min read
Google source verification
सोने-चांदी से भरी बोरी छोड़कर भागे बदमाश, देखकर दंग रह गए लोग

सोने-चांदी से भरी बोरी छोड़कर भागे बदमाश, देखकर दंग रह गए लोग

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज नगर के बीच में स्थित एक सराफा व्यापारी के यहां बड़ी चोरी की घटना हुई है, जिसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि चोर भागते समय सोने-चांदी से भरी एक बोरी झाड़ियों में फेंक कर ही चले गए, इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है, शनिवार को भी इस मामले में जांच पड़ताल जारी रहेगी। आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

नगर के बीच मुख्य मार्ग पर स्थित गिरिराज ज्वेलर्स की दुकान से चोरों ने करीब दो करोड़ रुपए से ऊपर की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। घटना को नौ लोगों ने अंजाम दिया है।गिरिराज ज्वेलर्स में रात करीब तीन बजे सामने रहने वाले एक पड़ोसी ने चोरों को देखकर दुकान मालिक को फोन किया। दुकान संचालक के रिस्तेदारों ने पुलिस को तत्काल घटना की खबर दी। जिसके बाद पुलिस व दुकानदार मौके पर पहुंचे तो चोर गली से निकलकर खुले मैदान में भाग गए। पुुलिस से घबराकर सोने चांदी से भरी एक बोरी व ज्वेलरी के कई बाक्स खुले में छोड़कर भाग निकले। लेकिन अपने साथ दो करोड़ रुपए से अधिक की ज्वेलरी ले गए।


डाग स्क्वाड ने बैग खोजा

प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार रायसेन से डाग स्क्वाड लेकर आए थे। यहां डाग पैंथर को चप्पल का सैंड दिया। पैंथर दशहरा मैदान तक पहुंचा, यहां झाडिय़ों में 15 से 20 किलो ज्वेलरी से भी बोरी मिली। वहीं फिंगर प्रिंट टीम ने भी दुकान की जांच की है।

कैमरे ऊपर कर दिए

चोरों ने दुकान के ताले तोडऩे के पहले दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा
ऊपर कर दी, ताकि वह कैमरे में ना आ पाएं। फिर उन्होंने दो शटर के ताले तोड़े, उसके बाद एक मोटा कांच फोड़ा, फिर दुकान के अंदर घुसे। घटना के बाद गली में ही रहने वाले रहवासी के कैमरे देखने पर पता चला कि नौ कम उम्र के युवक दुकान के अंदर घुसे थे। दुकान संचालक नवीन अग्रवाल ने बताया कि चोर करीब 2695 ग्राम सोना व 61 हजार ग्राम चांदी ले गए, जिसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपए के आसपास आंकी जा रही है।

9 लोगों ने घटना की अंजाम दिया है। चोरी गए माल की कीमत का आंकलन हो रहा है। पुलिस चोरों को खोजने में जुटी है।
-संदीप चौरासिया, थाना प्रभारी औबेदुल्लागंज