
बेगमगंज. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी निवासी किशोर से ऑनलाइन प्रेम जाल में फंसी कक्षा आठवीं की छात्रा बेगमगंज पुलिस की सतर्कता से बचाई गई। पुलिस ने अपहरण कर ले जाने वाले युवक सहित छात्रा मुगलसराय स्टेशन से 24 घंटे में बरामद की।
एसडीओ पुलिस सुनील बरकड़े ने बताया कि 1३ वर्षीय छात्रा का पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी नगर के 16 वर्षीय किशोर से ऑनलाइन फ्री फायर गेम पर पिछले वर्ष संपर्क हुआ, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गया। छात्रा एवं किशोर एक दूसरे को वीडियो पर चैटिंग कर प्रेम संदेश देते रहे। इस बीच लड़के ने छात्रा को शादी करने का झांसा देते हुए कहा कि उसने अगर शादी नहीं की तो वह मर जाएगा और वीडियो कॉलिंग करके उसने अपना हाथ कई बार ब्लेड से काट कर बताया। इस पर छात्रा भी भावुक हो गई और उसने भी अपना हाथ काट कर अपने प्रेम का इजहार करते हुए बताया कि वह भी उससे बेपनाह प्रेम करती है और अब उसके बिना नहीं रह सकती।
इस दौरान किशोर लड़की की मां से भी लगातार सासू मां कहकर मोबाइल पर बातें करता था। मां-बेटी को अपने विश्वास में लेने के बाद उसने प्लानिंग के तहत छात्रा को अपने साथ सिलीगुड़ी ले जाने की योजना बनाकर घटना वाले दिन 17 नवंबर को भोपाल बुला लिया। इसी दिन छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली और स्कूल से 10:55 पर वापस निकल गई। इसकी पुष्टि पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज से की। स्कूल से निकलकर वह सीधी उस युवक के पास भोपाल पहुंच गई और हबीबगंज रेलवे स्टेशन से उसके साथ अहमदाबाद-बरौनी ट्रेन से सिलीगुड़ी के लिए रवाना हो गई। छात्रा के पिता गोविंद सिंह राजपूत द्वारा पुलिस को सूचना देकर मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू की।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा तथा एसडीओ पुलिस सुनील वरकडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर छानबीन शुरू करते हुए जीआरपी भोपाल, प्रयागराज एवं मुगलसराय उत्तर प्रदेश सहित साइबर क्राइम के सतत संपर्क से दोनों की लोकेशन पता करते हुए 24 घंटे के अंदर मुगलसराय पुलिस के सहयोग से मुगलसराय के रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद-बरौनी ट्रेन के लोकल डिब्बे से दोनों को पकड़ लिया गया।
बेगमगंज पुलिस एक निजी वाहन से उप निरीक्षक बलराम धाडसे, आरक्षक अरविंद, महिला आरक्षक ऐश्वर्या एवं सैनिक जयवीर मुगलसराय पहुंच गए और दोनों को अपनी अभिरक्षा में लेकर आ गए। थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने बताया कि आरोपी मजदूरी करता है एवं उसके पिता चाय पान की दुकान लगाते हैं। पुलिस ने धारा ३६३ के बाद ३6 6 भादवि का इजाफा करते हुए आरोपी को बाल न्यायालय भेज दिया है एवं छात्रा को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।
Published on:
21 Nov 2021 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
